Homeविश्वअजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान कजाकिस्तान में हुआ क्रैश, 38 यात्रियों की...

अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान कजाकिस्तान में हुआ क्रैश, 38 यात्रियों की मौत

नूर-सुलतानः कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में अब तक 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है, कई लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। विमान हादसे में 29 यात्री सुरक्षित बच गए हैं। विमान की दुर्घटना अखताऊ हवाई अड्डे के पास हुई है।

स्थानीय मीडिया आउटलेट काजप्रावदा केजेड ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से विमान में आग लग गई। यह विमान अजरबैजान एयरलाइंस का था और बकू से रूस के चेचन्या स्थित ग्रोजनी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन घने कोहरे के कारण इसे ग्रोजनी से वापस मार्ग बदलने के लिए कहा गया। इस दौरान यह हादसा हुआ।

सोशल मीडिया पर कथित दुर्घटना की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें विमान को जमीन पर गिरते हुए और आग के गोले में तब्दील होते हुए देखा गया। वहीं  एक अन्य वीडियो में विमान के टूटे हुए हिस्से और घायल यात्रियों को बचाते कुछ लोग नजर आ रहे हैं।

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक 25 के जीवित होने की खबर

कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान 8243 में 105 यात्री और 5 क्रू सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना पर अजरबैजान एयरलाइंस से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

52 राहत एवं बचाव टीमें चला रही ऑपरेशन

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने पुष्टि की कि विमान को ग्रोजनी में घने कोहरे के कारण अखताऊ हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया था। विमान ने हवाई अड्डे के ऊपर कई बार चक्कर लगाए थे, जिसके बाद दुर्घटना हुई।

मंत्रालय ने कहा कि “कजाख इमरजेंसी मिनिस्ट्री के कुल 52 राहत एवं बचाव टीमें और 11 उपकरण टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए भेजी गई हैं। इन टीमों के घटनास्थल पर पहुंचने पर विमान को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मी फिलहाल आग बुझाने में जुटे हैं। कुछ लोगों के जीवित बचे रहने की संभावना है।”

कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री के कमांड सेंटर में एक परिचालन मुख्यालय स्थापित किया गया है, जिसमें पूछताछ के लिए एक हॉटलाइन उपलब्ध कराया गया है।

 

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version