1 POSTS
डॉ. विकास सिंह एक ख्यातितप्राप्त अर्थशास्त्री हैं, जिनका शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में अत्यंत उकलेखनीय योगदान रहा है। वे एम.ए., एम.फिल., पीएच.डी., और नेट जैसी प्रतिष्ठित शैक्षणि योग्यताओं के धारक हैं। अपने बहुआयामी कररयर के दौरान, उन्होंने इंस्टीट्य ट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (आईईजी), दिल्ली विश्वविद्यालय; इंडियन इंस्टट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (आईआईपीए); नीति आयोग; गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज; और तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख संस्थानों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उनकी विशेषज्ञता परामर्श, नीति विश्लेषण और शैक्षणिक अनुसंधान में विस्तृत है। डॉ. सिंह ने माइक्रोफाइनेंस, ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेश और नीतिगत विकास जैसे विषयों पर दर्जनों शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं।