सन्त कुमार शर्मा

संत कुमार शर्मा। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक। द स्टेट्समैन (दिल्ली), द टाइम्स ऑफ इंडिया (दिल्ली और जम्मू में), द इंडियन एक्सप्रेस, स्टार न्यूज, दैनिक भास्कर और नई दुनिया जैसे मीडिया संस्थानों के साथ काम। मई 2000 से जम्मू में हैं और जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों में गहरी रुचि रखते हैं। इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से एक वर्ष की फलोशिप की। यह थीसिस अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए से संबंधित थी। थीसिस विश्वविद्यालय द्वारा एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित। इन्होंने कुछ अन्य पुस्तकें भी लिखी हैं। पुस्तकों में से एक जम्मू और कश्मीर में परिसीमन के विषय से संबंधित है। इसके अलावा Bloomsbury द्वारा प्रकाशित इंडस वाटर्स स्टोरी (Indus Waters Treaty) नाम की दूसरी पुस्तक सिंधु जल संधि से संबंधित है।
Follow:
34 Articles