आजाद खान

मेरा नाम आजाद है और मैं पिछले कुछ सालों से ही मीडिया से जुड़ा हूं। किसी खास सेक्टर में ज्यादा अनुभव नहीं है, फिर भी हर तरह की खबरें बना लेता हूं। वैसे नई चीजें सीखना काफी पसन्द है...ये कह लीजिए कि बुरी आदत है। बाई नेचर परोपकारी हूं....ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों की हेल्प करना मन को भाता है। बाकी नाम से तो समझ ही गए होंगे कि कोई भी चीज या लोग मुझे बांध कर रख नहीं सकते। जीवन के सफर में स्टीव जॉब्स के इस कोट को फॉलो करने की कोशिश करता हूं- Stay Hungry Stay Foolish.
Follow:
859 Articles