Tuesday, November 4, 2025
Homeमनोरंजनअसमः जुबीन गर्ग की मौत मामले में सीएम का बड़ा खुलासा, कहा-...

असमः जुबीन गर्ग की मौत मामले में सीएम का बड़ा खुलासा, कहा- मैं इसे दुर्घटना नहीं कहूंगा, यह हत्या है

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ा खुलासा करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या कहूंगा। इस मामले की रिपोर्ट 8 दिसंबर को सामने आ सकती है।

दिसपुरः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ा खुलासा करते हुए इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया है। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “मैं इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या कहूंगा।”

उन्होंने कहा कि इस मामले में चार्जशीट 17 दिसंबर से पहले दायर करनी है। मैंने 8 दिसंबर का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा चूंकि यह घटना विदेशी धरती पर हुई थी इसलिए आरोप पत्र दाखिल करने से पहले गृह मंत्रालय की मंजूरी लेना आवश्यक है।

जुबीन गर्ग की मौत मामले में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा?

सीएम सरमा ने आगे कहा कि “अगर विदेशी धरती पर कुछ होता है तो चार्जशीट दाखिल करने से पहले हमें गृह मंत्रालय की मंजूरी लेनी होगी। मैंने कल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की ताकि जल्द ही मंजूरी मिल जाए।”

सरमा ने कहा कि मामले की जांच कर रही एसआईटी अगले तीन-चार दिनों में गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मंजूरी ले लेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि एसआईटी 8 दिसंबर तक आरोपपत्र दाखिल कर लेगी।

यह भी पढ़ें – लॉ छात्रों को कम अटेंडेंस के चलते परीक्षा से नहीं रोका जा सकता, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किए दिशानिर्देश

सीएम सरमा के बयान के बाद विपक्ष की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि यदि यह वास्तव में हत्या है तो मुख्यमंत्री इसके लिए सबूत पेश करें।

असम कांग्रेस प्रमुख गोगोई ने कहा “मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हत्या है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कैसे हुआ। अगर गर्ग की हत्या हुई है तो मुख्यमंत्री को लोगों को यह बताना चाहिए कि यह कैसे हुआ?”

असम पुलिस को मिल चुकी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सीएम सरमा की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब असम पुलिस को सिंगापुर के अधिकारियों से पोस्ट मार्टम और विष विज्ञान रिपोर्ट मिल चुकी है। इससे पहले उन्होंने कहा था जिन लोगों को इस मामले में न्याय पर संदेह है, उन्हें आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अपनी राय बदलनी होगी।

उन्होंने कहा कि वे यह कहने को मजबूर हो जाएंगे कि एसआईटी ने अच्छा काम किया है। मैंने पहले भी लोगों को गलत साबित किया है और मैं उन्हें फिर से गलत साबित करूंगा।

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेशः फर्जी IRS अधिकारी को पुलिस ने पकड़ा, त्रिपुरा सीएम से मिलने की कर रहा था कोशिश

सरमा ने कहा कि सभी तथ्य अदालत और जनता के सामने जल्द ही लाए जाएंगे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि “जब मैं यह कहता हूं तो आपको यह समझना चाहिए कि मैं कितना आश्वस्त हूं।” उन्होंने कहा कि लोगों को जल्द ही गर्ग के जीवन से जुड़ी कई दुखद और दर्दनाक कहानियों के बारे में पता चलेगा।

गौरतलब है कि बीती 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय जुबीन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सिंगापुर में वह पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे।

इस मामले में एसआईटी ने अब तक कार्यक्रम के आयोजक श्यामकानु महंत सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा