Tuesday, October 28, 2025
Homeविश्वकेन्या में विमान हादसा, मसाई मारा जा रहे 12 विदेशी पर्यटकों की...

केन्या में विमान हादसा, मसाई मारा जा रहे 12 विदेशी पर्यटकों की मौत, क्या वजह आई सामने?

यह दो महीने में दूसरा बड़ा विमान दुर्घटना है। अगस्त में एएमआरईएफ फ्लाइंग डॉक्टर्स की एक एयर एम्बुलेंस नैरोबी के बाहरी इलाके में एक आवासीय क्षेत्र पर गिर गई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और 2 घायल हुए थे।

केन्या में मंगलवार सुबह एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई। यह विमान तटीय शहर डायनी से मशहूर पर्यटन स्थल मसाई मारा (Maasai Mara) की ओर जा रहा था। हादसा क्वाले जिले के सिम्बा इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे (स्थानीय समय) हुआ।

केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) ने पुष्टि की कि पंजीकरण संख्या 5Y-CCA वाला यह विमान डायनी से किचवा टेम्बो (Kichwa Tembo) के लिए रवाना हुआ था, लेकिन कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, विमान के सभी यात्री विदेशी पर्यटक थे जो मसाई मारा की यात्रा पर थे।

विमान में सवार सभी की मौत, एयरलाइन ने क्या कहा?

इस विमान का संचालन कर रही मॉम्बासा एयर सफारी लिमिटेड ने बताया कि विमान में कुल 10 यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे। इनमें आठ हंगरी नागरिक, दो जर्मन नागरिक और एक केन्याई पायलट शामिल थे। सभी की मौत हो गई है। एयरलाइन ने बयान में कहा, “हमारी प्राथमिकता इस समय पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करना है।”

क्वाले काउंटी के कमिश्नर स्टीफन ओरिंदे ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि विमान क्वाले शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, लेकिन खराब मौसम को इसकी प्रमुख वजह माना जा रहा है। ओरिंदे के अनुसार, “सुबह से तेज बारिश और घना कोहरा था। हालांकि जांच के निष्कर्ष आने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।”

दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में विमान को आग की लपटों में घिरा और मलबा बिखरा हुआ देखा गया। सरकारी एजेंसियाँ दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और उसके प्रभाव की जाँच के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। मोम्बासा एयर सफारी ने कहा है कि उनका मुख्य ध्यान इस समय प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने पर है।

दो महीने पहले भी हुआ था एक विमान हादसा

यह दो महीने में दूसरा बड़ा विमान दुर्घटना है। अगस्त में एएमआरईएफ फ्लाइंग डॉक्टर्स की एक एयर एम्बुलेंस नैरोबी के बाहरी इलाके में एक आवासीय क्षेत्र पर गिर गई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और 2 घायल हुए थे। उस समय मृतकों में चार चिकित्सा कर्मी और दो स्थानीय निवासी शामिल थे।

केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल एमाइल अराओ ने बताया था कि वह विमान नैरोबी के विल्सन एयरपोर्ट से सोमालिया के हरगेसा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान भरने के मात्र तीन मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गया।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा