Monday, October 20, 2025
Homeभारतबिहारः महागठबंधन में जारी संकट के बीच राजद ने जारी की 143...

बिहारः महागठबंधन में जारी संकट के बीच राजद ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची, 36 विधायकों का कटा टिकट

बिहार महागठबंधन में जारी खींचतान के बीच राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने एमवाई समीकरण को ध्यान में रखा है। वहीं, 36 मौजूदा विधायकों का टिकट भी कटा है।

पटनाः नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर औपचारिक सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन इसके प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को चुनावों के लिए अपने 143 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी, जो 2020 के चुनावों में पार्टी द्वारा लड़ी गई 144 सीटों से कम है। वहीं, राजद ने मौजूदा 36 विधायकों के टिकट काटे हैं।

राजद का यह कदम 11 नवंबर को होने वाले बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन आया है। 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनावों के लिए उसके उम्मीदवारों ने पिछले हफ्ते ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, हालांकि पार्टी ने तब औपचारिक रूप से उनके नाम जारी नहीं किए थे।

तेजस्वी यादव राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख चेहरे और विपक्ष के नेता (एलओपी) तेजस्वी यादव, पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे, अपने गढ़ राघोपुर से फिर से चुनाव लड़ेंगे। कुल 41 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है, जिनमें आलोक मेहता, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर, यूसुफ सलाहुद्दीन और चंद्रहास चौपाल जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

राजद ने 36 मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों और अनुभवी नेताओं को मौका दिया है। नए चेहरों को लाने के अपने इरादे का संकेत देते हुए, पार्टी ने अपने युवा विंग के अध्यक्ष राजेश यादव सहित कई युवा नेताओं को मैदान में उतारा है, जो अब दिनारा में पार्टी के मौजूदा विधायक की जगह लेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों में 35 से ज्यादा यादव (ओबीसी) समुदाय से हैं, जबकि 18 मुस्लिम समुदाय से हैं। यह कदम पार्टी के अपने मूल मुस्लिम-यादव (एम-वाई) वोट आधार को मजबूत करने की कोशिश को दर्शाता है। पार्टी ने अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से 20 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय से एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। पार्टी ने 24 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।

पार्टी ने दिवंगत पार्टी नेता तस्लीमुद्दीन के बेटे शाहनवाज आलम को जोकीहाट से टिकट दिया है। यह सीट पहले एआईएमआईएम के पास थी। पार्टी ने मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव की जगह रघुनाथपुर में राजद के पूर्व कद्दावर नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को भी उम्मीदवार बनाया है।

राजद की सूची में अन्य उल्लेखनीय उम्मीदवारों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (सीवान), बांका के पूर्व सांसद जय प्रकाश नारायण यादव (झाझा), पूर्व सांसद एम ए ए फातमी के बेटे फ़राज़ फातमी (केओटी), पूर्व सांसद चौधरी मेहबूब अली कैसर के बेटे मोहम्मद सलाहुद्दीन (सिमरी बख्तियारपुर) शामिल हैं।

लालू के करीबी को मिला टिकट

लालू के करीबी भोला यादव (बहादुरपुर) और शक्ति सिंह (हिलसा), और सैयद अबू दोजाना (सुरसंड) जिनकी कंपनी पटना में एक मॉल का निर्माण कर रही है, जो कथित आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर सवालों के घेरे में है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को सिकंदरा (जमुई) से जबकि राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी को शाहपुर से फिर से टिकट दिया गया है। हाल ही में राजद में शामिल हुए पूर्व जदयू नेता संतोष कुशवाहा को धमदाहा से जदयू मंत्री लेशी सिंह के खिलाफ राजद का टिकट दिया गया है।

बदलावों के तहत पार्टी ने जहानाबाद के विधायक सुदय यादव को कुर्था सीट से और लालू के बड़े बेटे, निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव की जगह हसनपुर से माला पुष्पम को मैदान में उतारा है।

पार्टी ने 2022 में शक्ति परीक्षण के दौरान एनडीए में शामिल हुए दल-बदलुओं को टिकट नहीं देने का फैसला किया है।


अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा