Wednesday, November 5, 2025
HomeभारतUttar Pradesh Board ने 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए जारी की डेटशीट,...

Uttar Pradesh Board ने 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए जारी की डेटशीट, 12 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए तारीख जारी की गई है। परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इसमें 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

UP Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जारी की है। बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढे 8 बजे से शुरू होकर 11 बजकर 45 मिनट तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होकर 5 बजकर 15 मिनट तक होगी।

छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। पहली परीक्षा 18 फरवरी को होगी। इस दिन हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी और हिंदी सप्लीमेंटरी परीक्षा होगी।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में 52 लाख से अधिक उम्मीदवार रजिस्टर्ड हैं। हाईस्कूल में करीब 27 लाख 50 हजार छात्र हैं तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 लाख 79 हजार से अधिक अभ्यर्थी हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा का शेड्यूल जारी किया।

हाई स्कूल परीक्षा की बात करें तो 18 फरवरी को हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, 19 फरवरी को कंप्यूटर की परीक्षा होगी। इसी दिन शाम वाली पाली में सिलाई की परीक्षा है। इसके बाद 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें – अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की और बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी, सीबीआई, सेबी के बाद अब कॉर्पोरेट मंत्रालय ने शुरू की जांच

21 फरवरी को गृह विज्ञान की परीक्षा की जाएगी। 23 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी दिन शाम वाली पाली में इलेक्ट्रिशियन, हेल्थ केयर समेत कई विषयों की परीक्षा होगी।

24 फरवरी को एनसीसी की परीक्षा है। वहीं शाम की पाली में मानव विज्ञान की परीक्षा है। 25 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 26 फरवरी को गुजराती, पंजाबी और अन्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

27 फरवरी को गणित की परीक्षा है। 28 फरवरी को संस्कृत की परीक्षा होगी। इसी दिन शाम की पाली में संगीत वादन की परीक्षा है। 7 मार्च को वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 9 मार्च को उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 10 मार्च को चित्रकला और रंजन कला विषय में परीक्षा की जाएगी।

11 मार्च को संगीत गायन की परीक्षा होगी। इसी दिन शाम की पाली में पालि, अरबी, फारसी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 12 मार्च को कृषि विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से आयोजित की जाएगी। इस दिन सुबह पाली में सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी वहीं शाम की पाली में हिंदी की परीक्षा आयोजित होगी।

इंटरमीडिएट की परीक्षा भी 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस दिन कंप्यूटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा