नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। हालांकि, पीछे एशिया कप ट्रॉफी का विवाद अभी भी जिंदा है। चैम्पियन टीम इंडिया को अभी भी ट्रॉफी का इंतजार है। अभी ट्रॉफी को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई तरह की बातें सामने आ चुकी हैं। इनमें से एक बार तो ये भी बात आई कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ये बात कहते हुए ट्रॉफी पाकिस्तान ले गए कि भारतीय टीम को इसे उनसे ही लेना होगा।
हालांकि, वास्तविकता इससे अलग कुछ अलग हो सकती है। लेकिन नकवी की ट्रॉफी देने की जिंद वाली बात इसमें जरूर सच है। फिर सवाल है कि ट्रॉफी है कहां और भारतीय टीम को कब और कैसे मिलेगी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से ट्रॉफी लाने के बाद बहुत हद तक संभावना है कि इसे दुबई में एसीसी के ऑफिस में ही रखा गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नकवी ने एसीसी कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश भी जारी किए हैं कि उनकी अनुमति के बिना इसे कार्यालय से बाहर नहीं ले जाया जाना चाहिए। दुबई स्थित आईसीसी अकादमी परिसर में स्थित इस कार्यालय में दो कर्मचारी कार्यरत हैं।
भारत को कब तक मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी
कुल मिलाकर मुद्दा यही है कि एशिया कप ट्रॉफी का गतिरोध कैसे सुलझाया जाएगा। 30 सितंबर को दुबई में हुई एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह निर्णय लिया गया कि एसीसी के अंतर्गत आने वाले पाँच टेस्ट खेलने वाले देश – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे और किसी निष्कर्ष पर पहुँचेंगे। उनकी बैठक अगले महीने की शुरुआत में दुबई में आईसीसी की तिमाही बैठक के साथ ही होने वाली है।
हालांकि, अगर नकवी बैठक में नहीं आते हैं तो चीजें जटिल हो सकती हैं। इसकी गारंटी नहीं है कि नकवी इसमें शामिल होंगे। दरअसल, उन्होंने जुलाई में हुए आईसीसी वार्षिक सम्मेलन से दूरी बनाए रखी थी, और एसीसी के कुछ सदस्यों का मानना है कि पूरी संभावना है कि वह 4 से 7 नवंबर तक होने वाली बैठक में एक बार फिर अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं।
ऐसी स्थिति में, गतिरोध जारी रह सकता है। ऐसे में ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में धूल फांकती रह सकती है, जब तक कि कोई और रास्ता निकालने पर बात नहीं होती। बेशक, बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई इस स्थिति पर कैसी प्रतिक्रिया देता है। बीसीसीआई बैकफुट पर नहीं है और यह सुनिश्चित करने के लिए तमाम कदम उठा सकता है कि भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता गया पुरस्कार सही मायने में मिले।
क्रिकबज वेबाइट के अनुसार संपर्क करने पर बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा कि बैठक में अभी कुछ समय बाकी है और बोर्ड समय आने पर अपनी अगली रणनीति तय करेगा। वहीं, पीसीबी के प्रवक्ता ने इस मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया।
बताते चलें कि एशिया कप के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। हालांकि, टीम इंडिया ने पीसीबी के चीफ और फिलहाल एसीसी के भी चेयरमैन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। उस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का वाकया भी सुर्खियों में रहा था।