Saturday, October 18, 2025
Homeसाइंस-टेकइंडियन यूजर्स के लिए आया एप्पल इंटेलिजेंस, इन AI फीचर से लैस;...

इंडियन यूजर्स के लिए आया एप्पल इंटेलिजेंस, इन AI फीचर से लैस; जानें क्या है खास

नई दिल्ली: टेक कंपनी एप्पल का पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम ‘एप्पल इंटेलिजेंस’ भारतीय यूजर्स के लिए भी पेश हो चुका है। एप्पल इंटेलिजेंस यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए काम की जानकारियों को उपलब्ध कराता है। एप्पल इंटेलिजेंस फीचर अब सिंगापुर और भारत के लिए स्थानीयकृत अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली (ब्राजील), स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी (सरलीकृत) सहित अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।

क्या है खासियत?

आईओएस 18.4, आईपैडओएस 18.4 और मैकओएस एसईक्यूयूओआईए 15.4 रिलीज के साथ राइटिंग टूल का इस्तेमाल कर यूजर्स रीराइट, प्रूफरीड, टेक्स्ट को समराइज कर सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्ट रिप्लाई के साथ रिस्पॉन्ड भी कर सकते हैं।

एप्पल ने एक स्टेटमेंट में कहा कि यूजर्स अपनी किसी इमेज से अनचाहे ऑब्जेक्ट को भी रिमूव कर सकते हैं। नई क्रिएटिविटी एक्सप्लोर कर सकते हैं और ‘जेनमोजी’ से इमोजी क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, सिरी में चैटजीपीटी इंटीग्रेट होने के साथ यूजर्स चैटजीपीटी का इस्तेमाल बिना ऐप स्विच किए कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा, एप्पल इंटेलिजेंस एआई के साथ प्राइवेसी को बनाए रखने का एक असाधारण कदम है। यह ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग से शुरू होता है, जिसका मतलब है कि एपल इंटेलिजेंस को संचालित करने वाले कई मॉडल पूरी तरह से डिवाइस पर चलते हैं।

फोटो ऐप को भी बनाया पहले से बेहतर

यूजर्स के लिए फोटो ऐप को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है। इसी तरह मेमोरीज फीचर के साथ यूजर डिस्क्रिप्शन टाइप करते हुए मूवी क्रिएट कर सकते हैं। इमेज प्लेग्राउंड एक्सपीरियंस के साथ यूजर थीम, कॉस्ट्यूम, एक्सेसरीज और प्लेस कॉन्सेप्ट के साथ फन और यूनिक इमेज क्रिएट कर सकते हैं। एप्पल ने अपने एक बयान में कहा, यह एक्सपीरियंस अब यूजर्स के लिए सीधा मैसेज में इंटीग्रेटेड है, कनवर्सेशन के लिए इमेज क्रिएट की जा सकती है।

यूजर को एप्पल इंटेलिजेंस के साथ नोटिफिकेशन समरी की सुविधा मिलती है, ताकि वे किसी भी जरूरी जानकारी को किसी भी मोमेंट में मिस न करें। नोटिफिकेशन समरी के साथ लंबे नोटिफिकेशन की डिटेल्स को लॉक स्क्रीन पर पढ़ा जा सकता है। उदाहरण के लिए, एक एक्टिव ग्रुप चैट के मैसेज को नोटिफिकेशन समरी के साथ पढ़ा जा सकता है।

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा