Friday, October 17, 2025
Homeभारत'आप' का आरोप, बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो हटाई; ...

‘आप’ का आरोप, बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो हटाई; CM रेखा गुप्ता का पलटवार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम ठीक नहीं है। दिल्ली में भाजपा सरकार ने बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी, जिससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है।  

केजरीवाल ने भाजपा से अपील करते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहेब की फोटो को जरूर बनाए रखें। इस मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी।

बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता: आतिशी

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को सीएम कार्यालय से हटा दिया है।

आतिशी ने यह भी कहा कि भाजपा की यह कार्रवाई दलितों और सिखों के प्रति उसकी नफरत को दर्शाती है। दिल्ली सरकार के तहत सीएम कार्यालय और दिल्ली विधानसभा में तीन महीने पहले तक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने एक फोटो दिखाते हुए बताया कि जब वह मुख्यमंत्री थीं, तब सीएम कार्यालय में ये तस्वीरें थीं, लेकिन अब भाजपा ने इन्हें हटा दिया है।

बीजेपी पर आतिशी का हमला 

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह उनकी दलित विरोधी और सिख विरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है। बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर भाजपा ने उनका अपमान किया है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। इस पूरे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार की आलोचना की है और इसका विरोध सड़कों से लेकर सदन तक करने का फैसला लिया है।

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार

हालांकि, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आतिशी और केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि आप नेताओं के ऐसे दावे उनके भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की एक रणनीति है। सीएम रेखा ने कहा, ‘क्या सरकार के प्रमुखों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या देश के राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? भगत सिंह और बाबा साहेब देश की सम्मानित हस्तियां और हमारे मार्गदर्शक हैं। इसलिए, यह कमरा दिल्ली के मुख्यमंत्री का है और सरकार के मुखिया के रूप में हमने उन्हें जगह दी है। उन्हें (आतिशी और केजरीवाल) जवाब देना मेरा काम नहीं है। मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा