Homeभारतआंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में टोकन वितरण के दौरान भगदड़, 6...

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में टोकन वितरण के दौरान भगदड़, 6 लोगों की मौत, कई घायल

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान हुआ।

घटना तिरुपति के विष्णु निवासम में हुई, जहां दर्शन के टोकन वितरित किए जा रहे थे। भगदड़ में मारी गई एक महिला की पहचान तमिलनाडु निवासी मल्लिका के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद घायलों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

सीएम नायडू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नायडू ने अधिकारियों से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, जिस द्वार पर हादसा हुआ, उसे 10 जनवरी को खोला जाना था। एक दिन पहले, मंगलवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने जानकारी दी थी कि 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ एकादशी के अवसर पर वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए द्वार खोले जाएंगे। दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए कतार में खड़े थे।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आंध्र के मंत्री नारा लोकेश ने कहा, “मैं वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट जारी होने के बाद तिरुपति के विभिन्न हिस्सों में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत से बहुत दुखी हूं। टीटीडी को ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक व्यापक व्यवस्था करनी चाहिए। सरकार मृतक श्रद्धालुओं के परिवारों के साथ खड़ी है।”

पूर्व टीटीडी अध्यक्ष ने भगदड़ के लिए सरकार को घेरा

पूर्व तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) अध्यक्ष भूमा करुणाकर रेड्डी ने तिरुपति के विष्णु निवासम में हुई दुखद भगदड़ की घटना पर गठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसे “प्रशासनिक विफलता” करार दिया। रेड्डी ने घटना में हुई जानमाल की हानि पर गहरा शोक व्यक्त किया और उचित व्यवस्थाओं के अभाव पर सवाल उठाए।

रेड्डी ने मौजूदा तिरुपति देवस्थानम अध्यक्ष पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे भक्तों की सेवा के बजाय राजनीतिक प्रचार को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने टिकट वितरण में गड़बड़ियों के आरोपों की जांच की मांग की और TTD अध्यक्ष, स्थानीय एसपी और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार को इस त्रासदी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और भगवान वेंकटेश्वर के भक्तों से माफी मांगनी चाहिए।

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version