Homeभारतभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बठिंडा एयर बेस के पास अज्ञात एयरक्राफ्ट क्रैश,...

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बठिंडा एयर बेस के पास अज्ञात एयरक्राफ्ट क्रैश, एक की मौत…9 घायल

अमृतसर: बठिंडा के पास अकाली खुर्द गांव में बुधवार तड़के 2 बजे एक विमान क्रैश कर गया। विमान के क्रैश होने के बाद हुए विस्फोट की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद हुए विस्फोट में हरियाणा के एक मजदूर की मौत हो गई और नौ अन्य झुलस गए है।

बठिंडा के भिसियाना वायुसेना स्टेशन से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव के पास खेतों में कथित तौर पर अज्ञात विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसके बाद जल्द ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। यह घटना तब सामने आई है जब भारत ने बुधवार लगभग इसी समय पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार 80 से 90 आतंकियों भारत के इस ऑपरेशन में मारे गए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों ने बठिंडा में एयरक्राफ्ट के क्रैश की अभी तक दुर्घटना की पुष्टि नहीं की है। वहीं, दुर्घटना और विस्फोट के तुरंत बाद लिए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

हिसार के शख्स की मौत की पुष्टि

इस घटना के बारे में सबसे पहले पंजाब पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सेना और वायुसेना के अधिकारी दिन निकलने से से पहले ही मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और जांच जारी है। साथ ही वायुसेना के जवानों ने तुरंत मलबे को भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने मृतक नागरिक की पहचान हरियाणा के हिसार के गोविंद के रूप में की और बताया कि वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करते समय उसकी मौत हो गई। वहीं, दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश करते समय नौ अन्य नागरिक घायल हो गए। उन्हें बठिंडा के गोनियाना कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। 

नाम न बताने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया, ‘गोविंद गेहूं की कटाई के लिए यहां आया था और दुर्घटनास्थल के पास एक कमरे में रह रहा था। वह घटनास्थल पर पहले पहुंचने वाले पहले लोगों में से था। उसने दुर्घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, लेकिन वह दुर्घटनास्थल के बहुत करीब चला गया। अचानक जलते हुए विमान में विस्फोट हुआ, जिससे गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए।’

सुबह होने के साथ-साथ अधिक संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने लगे थे। भीड़ को देखते हुए और लोगों को विस्फोट स्थल से दूर रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version