Thursday, October 16, 2025
Homeकारोबारअमेरिकी कंपनी Walmart करेगी छंटनी, 1500 लोगों की जा सकती है नौकरी

अमेरिकी कंपनी Walmart करेगी छंटनी, 1500 लोगों की जा सकती है नौकरी

वाशिंगटनः अमेरिका (US) की खुदरा बाजार की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) कर्मचारियों की छंटनी का विचार कर रही है। ऐसे में कंपनी उस लिस्ट में शामिल हो गई है जिन्होंने हाल ही में ऑपरेशन को सुचारु बनाने के लिए छंटनी की है। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कंपनी के आंतरिक ज्ञापन के हवाले से लिखा है कि कंपनी ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह कदम उठा रही है। ऐसा कहा जा रहा कि कंपनी द्वारा की जा रही छंटनी का असर अलग-अलग भूमिकाओं में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ने की संभावना है। इसमें आईटी विभाग, विभिन्न स्टोर्स में काम करने वाले कॉमर्स परिचालन और वॉलमार्ट कनेक्ट के कर्मचारियों पर पड़ेगा। 

कंपनी करेगी नए पद सृजित

ऐसा माना जा रहा है कि इसके तहत कुछ पदों को समाप्त कर दिया जाएगा। इनकी जगह पर कंपनी अपने लांग टर्म प्लान के मुताबिक, कुछ नए पद सृजित करेगी। 

कंपनी के आंतरिक ज्ञापन में कहा गया है कि खुदरा क्षेत्र के भविष्य को परिभाषित करने वाले अनुभव प्रदान करने में हमारी प्रगति को तेज करने के लिए हमें अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। 

यह भी पढ़ें – Microsoft की दूसरी सबसे बड़ी छंटनी

गौरतलब है कि वॉलमार्ट अमेरिकी खुदरा बाजार की एक अग्रणी कंपनी है। अकेले अमेरिका में इस कंपनी में लगभग 16 लाख कर्मचारी काम करते हैं। वहीं, दुनियाभर में यह कंपनी करीब 21 लाख लोगों को रोजगार देती है। 

Walmart में हो रहे हैं बदलाव

कंपनी में इन दिनों कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी साल फरवरी महीने में वॉलमार्ट ने उत्तरी कैरोलिना में अपना कार्यालय बंद कर दिया था। वहीं, यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों को कैलिफोर्निया जैसे प्रमुख केंद्रों में स्थानांतरित किया था। 

वहीं, बीते सप्ताह कंपनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों का हवाला दिया था। इसमें कुछ उत्पादों की कीमतें बढ़ने की योजना के बारे में भी कहा गया था। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा