Homeभारतअमरनाथ यात्रा के दौरान बसों की हुई टक्कर, 36 घायल; बचाव कार्य...

अमरनाथ यात्रा के दौरान बसों की हुई टक्कर, 36 घायल; बचाव कार्य जारी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के चंद्रकोट क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा को जा रहे काफिले की एक बस ने खड़ी बसों में टक्कर मार दी। इसमें करीब 36 लोग घायल हो गए। यह घटना शनिवार सुबह हुई। घायल लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया और इलाज जारी है। वहीं, बचाव दल की टीमें भी राहत कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। 

यह घटना उस वक्त हुई जब यात्रियों को ले जा रहा काफिला चंद्रकोट में नाश्ते के लिए रुका था। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह के मुताबिक, बस समय पर नहीं रुकी और खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई और अधिकतर लोग प्राथमिक उपचार के बाद यात्रा के लिए तैयार हो गए।  

एसएसपी ने क्या बताया?

एसएसपी के मुताबिक, “काफिला चंद्रकोट में नाश्ते के लिए रुका था। तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आईं, इनमें से अधिकतर प्राथमिक उपचार के बाद यात्रा के लिए तैयार हो गए।” 

उन्होंने आगे कहा “घायल लोगों में 3-4 लोग अपनी चोटों की प्रकृति के कारण आगे नहीं बढ़ पाएंगे।” 

वहीं, रामबन के डिप्टी कमिश्नर इलियास खान अस्पताल पहुंचे और घायल लोगों की स्थिति का जायजा लिया। रामबन में हुई इस घटना की जांच जारी है कि किन कारणों से यह घटना हुई।

3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और 9 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्री यात्रा के लिए जाते हैं। बीते साल भी यात्रा में करीब 5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार भी करीब इतने ही तीर्थयात्री यात्रा करेंगे। इस बार की यात्रा के लिए गुरुवार को पहला जत्था रवाना हुआ था। 

अमरनाथ धाम में शिवलिंग बर्फ से बना है, इसलिए इसे हिमलिंग भी कहा जाता है। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version