Homeविश्वअलास्का में लापता हुआ विमान, 10 लोग थे सवार

अलास्का में लापता हुआ विमान, 10 लोग थे सवार

सैन फ्रांसिस्को: अलास्का के सबसे पश्चिमी प्रमुख शहर नोम के पास 10 लोगों को ले जा रहा एक विमान लापता हो गया है। स्टेट ट्रूपर्स ने बताया कि विमान में नौ यात्री और एक पायलट सवार थे।  

स्टेट ट्रूपर्स ने जानकारी दी कि लापता विमान के संबंध में अलास्का बचाव समन्वय केंद्र ने शाम 4 बजे (शुक्रवार को 0100 जीएमटी) उनसे संपर्क किया था।

नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, बेरिंग एयर के स्वामित्व वाला सेसना 208बी ग्रैंड कारवां विमान उनालाक्लीट से नोम के लिए उड़ान भर रहा था।फ्लाइटराडार से प्राप्त डेटा के अनुसार उड़ान ने अंतिम सूचना नॉर्टन साउंड के ऊपर दोपहर 3:16 बजे दी थी।

जारी है खोज

व्हाइट माउंटेन के अग्निशमन प्रमुख जैक एडम्स ने कहा कि विमान नोम के तट से लेकर टॉपकोक के बीच कहीं रडार से गायब हुआ। उनके मुताबिक, बचाव दल उस क्षेत्र में लगभग 30 मील (50 किलोमीटर) के क्षेत्र में खोज कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर उन्हें कुछ नहीं मिलता है, तो हम शायद मदद के लिए किसी दूसरे दल को बुलाएंगे।”

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट ने मौसम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण अलग-अलग निजी खोज दल न बनाने की अपील की।

विभाग ने अपने सोशल पेज पर कहा कि तटरक्षक बल क्षेत्र की जांच कर रहा है और सी-130 पता लगाने के प्रयास में ग्रिड पैटर्न में उड़ान भरेगा।

सीनेटर ने दी जानकारी

अलास्का के सीनेटर डैन सुलिवन ने फेसबुक पर घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा: “हमें नोम के रास्ते में एक संभावित लापता विमान की रिपोर्ट मिल रही है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं यात्रियों, उनके परिवारों और बचाव दल के साथ हैं।”

विमान की खोज ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी हवाई सुरक्षा जांचकर्ता अभी भी हाल के हफ्तों में हुई दो दुखद घटनाओं की जांच कर रहे हैं। इनमें वाशिंगटन, डीसी के पास एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और एक यात्री जेट की हवा में टक्कर शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप 67 लोगों की जान चली गई, साथ ही फिलाडेल्फिया में एक मेडवेक जेट की दुर्घटना जिसमें सात लोगों की जान चली गई।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version