Friday, October 17, 2025
Homeभारतभागलपुर में फुटकर दुकानदार की मौत के बाद भड़का आक्रोश, आगजनी और...

भागलपुर में फुटकर दुकानदार की मौत के बाद भड़का आक्रोश, आगजनी और सड़क जाम

भागलपुरः बिहार के भागलपुर के घंटाघर चौक पर शनिवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब फुटकर दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और आगजनी की। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। 

दरअसल, यातायात डीएसपी अपने दल-बल के साथ घंटाघर चौक पहुंचे थे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान सभी फुटकर दुकानदार अपने-अपने सामान समेट रहे थे, तभी फल विक्रेता महेंद्र साह को यातायात डीएसपी ने कथित रूप से ऊंची आवाज में डांटा और उन पर हाथ भी उठा दिया।

स्थानीय लोगों ने क्या बताया?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसी सदमे में महेंद्र साह को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर फैली, फुटकर दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और आगजनी कर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।

इस घटना के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया। सिटी डीएसपी अजय चौधरी और एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की।

पुलिस ने क्या कहा?

सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने कहा, “घटना की जांच की जा रही है। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी।”

एसडीएम धनंजय कुमार ने कहा, “हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें। महेंद्र साह की मौत कैसे हुई, इसकी जांच कराई जाएगी। किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

 

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा