मुंबई: हाल के महीनों में रेल दुर्घटनाओं को अंजाम देने की कई साजिश की घटनाओं के बीच सोमवार को तीन-तीन विमानों को बम से उड़ानों की धमकी बात सामने आई। मुंबई हवाई अड्डे पर इंडियो एयरलाइंस की दो अंतरराष्ट्रीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। इससे ठीक पर मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद हवाई जहाज की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। समाचार लिखे जाने तक विमान की तलाशी जारी है। इसके अलावा मुंबई-हावड़ा मेल में भी टाइमर बम रखे जाने की धमकी मिली। हालांकि, ट्रेन की जांच के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई।
एयर इंडिया के सभी यात्री सुरक्षित
एयर इंडिया AI119 को विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइट की गहनता से जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से इसे लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
इसमें कहा गया है, ‘मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को फ्लाइट में बम की धमकी के मद्देनजर दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर खड़ा है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।’
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। विमान न्यूयॉर्क जा रहा था। फ्लाइट को टेकऑफ हुए थोड़ा ही वक्त बीता था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद दिल्ली डायवर्ट कराया गया।
इंडिगो की दो विमानों में बम की धमकी
एयर इंडिया के प्रकरण के बाद इंडिगो फ्लाइट 6E 1275 के उड़ान से ठीक पहले धमकी मिली। यह विमान मुंबई से मस्कट के लिए रवाना हो रहा था। इसके बाद 6E 56 फ्लाइट संख्या के लिए धमकी आई। इंडिगो का यह विमान मुंबई से जेद्दा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।
धमकी मिलने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत दोनों विमानों को हवाई अड्डे में दूर एक अलग क्षेत्र में ले जाया गया और जांच की जा रही है। इस प्रक्रिया में हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम, बम निरोधक दस्ते और अन्य एजेंसियां शामिल हैं। इस बीच सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
अगस्त में भी मिली थी धमकी
ये पहली बार नहीं है जब बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। अगस्त माह में मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एयर इंडिया की एक घरेलू उड़ान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जो बाद में फर्जी निकली थी। उस समय धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था और एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया था।
पिछले ही हफ्ते एयर इंडिया के एक विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी की भी बात सामने आई थी। इसके बाद विमान को त्रिची एयरपोर्ट पर ही विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान में 141 यात्री सवार थे। विमान तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट से शारजाह जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही घंटे बाद तकनीकी खराबी की बात सामने आई थी। इसके बाद विमान करीब दो घंटे तक आसमान में उड़ता रहा ताकि इंधन कम किया जा सके। इसके बाद इसकी लैंडिंग कराई गई।
मुंबई-हावड़ा ट्रेन में भी बम की धमकी
तीन फ्लाइट के अलावा मुंबई-हावड़ा मेल (ट्रेन संख्या 12809) में भी सोमवार तड़के बम रखे जाने धमकी मिली। धमकी में कहा गया था कि एक टाइमर बम ट्रेन में रखा गया। इसके बाद ट्रेन को सुबह करीब चार बजे जलगांव स्टेशन पर रोका गया, जहां उसकी गहन जांच की गई।
हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और इसके बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए पूरे ट्रेन की जांच की।