Homeविश्वअफगानिस्तान में 6 साल की बच्ची का निकाह, दूल्हा 45 का, तालिबान...

अफगानिस्तान में 6 साल की बच्ची का निकाह, दूल्हा 45 का, तालिबान बोला- 9 साल की होने पर पति के घर भेजेंगे

काबुलः अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत से एक शर्मनाक घटना घटी है। एक छह वर्षीय बच्ची की शादी  45 वर्षीय युवक के साथ किया गया। हालांकि, इस खबर को लेकर तालिबानी अधिकारियों के हस्तक्षेप ने चिंता और बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा कि बच्ची की उम्र नौ साल पूरी होने पर वह ससुराल जा सकेगी। अफगानी समाचार एजेंसी amu.tv ने 28 जून को मरजाह जिले में की थी। यह एजेंसी अमेरिका में स्थित है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के पिता ने आर्थिक दबाव में लड़की की शादी करा दी। हश्त-ए-सुबह डेली के अनुसार, दूल्हा पहले से शादीशुदा था और उसकी दो पत्नियां थीं। 

तालिबानी अधिकारियों का हस्तक्षेप

तालिबानी अधिकारियों ने हालांकि इस मामले में हस्तक्षेप किया और इससे और चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों ने विवाह रद्द करने या इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी  करने के बजाय बच्ची को नौ साल की होने पर वहां जाने को कहा है। 

ऐसे में इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तालिबान सरकार एक बार फिर से निशाने पर है। 2021 में सत्ता में आने के दौरान तालिबानी शासकों ने महिला और बच्चों के अधिकारों को लेकर जो दावे किए थे, वे खोखले नजर आ रहे हैं। हालांकि, सत्ता में आने के कुछ ही दिनों बाद वहां पर महिलाओं के दमन की खबरें आने लगीं थी और अंतर्राष्ट्रीय निकायों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की तरफ से बार-बार विरोध का सामना करना पड़ा था। 

तालिबानी शासन की आलोचना

ऐसी ही घटनाओं को लेकर कई देश तालिबानी सरकार की आलोचना करते रहे हैं और घोषणा की है कि तालिबान सरकार को तब तक मान्यता नहीं देंगे जब तक कि वह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत महिला अधिकारों की गारंटी और सुरक्षा मुहैया नहीं कराती। 

ऐसे में इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर से महिला और बाल अधिकारों को लेकर तालिबानी रवैये को उजागर किया है और तालिबानी शासन के अंतर्गत सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version