Wednesday, October 22, 2025
Homeविश्वभारत के साथ संबंध स्वतंत्रः अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ छद्म युद्ध...

भारत के साथ संबंध स्वतंत्रः अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ छद्म युद्ध के दावों को किया खारिज

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान द्वारा छद्म युद्ध करने के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। मुजाहिद ने भारत के साथ रिश्तों को स्वतंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंध राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाकर किया जाएगा।

काबुलः अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने पाकिस्तान के उन दावों को दृढ़ता से खारिज किया है जिसमें पाकिस्तान ने आरोप लगाए थे कि अफगानिस्तान ने भारत के साथ क्षेत्रीय तनाव को बढ़ावा दिया। उन्होंने पाकिस्तान के दावों को निराधार, अतार्किक और अस्वीकार्य बताया। इसके साथ ही भारत के साथ संबंधों को पूरी तरह से स्वतंत्र बताया है।

मुजाहिद ने आगे कहा कि भारत के साथ संबंध राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ाए जाएंगे।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या कहा?

इस्तेमाल करने नहीं देगा। हम भारत के साथ स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में संबंध बनाए रखेंगे और अपने राष्ट्रीय हितों के दायरे में संबंधों को मजबूत करेंगे। “

मुजाहिद ने इस दौरान अफगानिस्तान-पाकिस्तान संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि काबुल इस्लामाबाद के साथ अच्छे पड़ोसी और व्यापार के आधार पर संबंध बनाना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं। उनके बीच तनाव किसी काम के नहीं आता। उनके रिश्ते आपसी सम्मान और अच्छे पड़ोसी सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए।

इस दौरान उन्होंने दोहा समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि तुर्की में होने वाली आगामी बैठक में समझौते के कार्यान्वयन और निगरानी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान द्वारा इसका पालन न करने से समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने तुर्की और कतर जैसे मध्यस्थ देशों से अनुपालन सुनिश्चित करने में मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने अफगानिस्तान की नीति पर आगे बात की। मुजाहिद के अनुसार, पाकिस्तान सहित किसी भी देश के खिलाफ सशस्त्र समूहों का समर्थन नहीं करना है और इस बात पर प्रकाश डाला कि अगर हमला किया जाता है तो अफगान अपनी मातृभूमि की रक्षा बहादुरी से करेंगे।

अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी और तालिबान सरकार की वापसी के बाद से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। हाल ही में सीमा पर हुई झड़पों में दर्जनों लोग मारे गए हैं और व्यापक क्षति हुई है।

पाकिस्तान का क्या है आरोप?

पाकिस्तान ने अपने सुरक्षा बलों पर बढ़ते हमलों के बीच तालिबान अधिकारियों पर आतंकवादी समूहों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का बार-बार आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर हिंसा के पीछे पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) और उसके सहयोगी संगठनों का हाथ है। इंडिया टुडे ने पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्र के हवाले से लिखा कि अक्टूबर में ही अफगानिस्तान के हमलावरों द्वारा किए गए हमलों में 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और पुलिस अधिकारी मारे गए।

बढ़ती हिंसा के कारण अफगान प्रवासियों और शरण चाहने वालों को बड़े पैमाने पर निर्वासित किया गया है। ऐसे लोग जिन्हें अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है और सीमा पार वापस धकेल दिया गया है।

पाकिस्तानी सेना ने टीटीपी को दिल्ली का साथ मिलने का भी आरोप लगाया है। भारत ने इसका खंडन किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान अक्सर आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों के लिए भारत पर आरोप लगाता रहा है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा