Wednesday, November 12, 2025
Homeमनोरंजनअभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पर जारी रहेगा इलाज;...

अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पर जारी रहेगा इलाज; फैंस ने ली राहत की सांस

अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे डिस्चार्ज किया गया है। परिवार ने फैसला लिया है कि उनका इलाज अब घर पर ही किया जाएगा।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89) को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उनकी तबीयत में सुधार को देखते हुए अब उनका आगे का इलाज घर पर ही किया जाएगा।

अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे डिस्चार्ज किया गया है। परिवार ने फैसला लिया है कि उनका इलाज अब घर पर ही किया जाएगा। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के डिस्चार्ज का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें एम्बुलेंस के जरिए घर ले जाया जा रहा है।

अभिनेता को पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में आना-जाना पड़ रहा था। मंगलवार को सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर झूठी खबरें वायरल हुईं, जिनमें उनके निधन की अफवाह फैलाई गई। इन अफवाहों के कारण फैंस ने दुखी मन से सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया था।

निधन की इन फर्जी खबरों पर धर्मेंद्र के परिवार ने गहरी नाराजगी जाहिर की और तुरंत इसका खंडन किया। परिवार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

हेमा मालिनी और ईशा देओल ने पोस्ट कर बताया कि धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। ईशा ने लिखा, “पापा अब बेहतर हैं। हम सबकी प्राइवेसी का सम्मान करें। सभी का धन्यवाद जिन्होंने उनके लिए दुआ की।”

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की टीम ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि सर अब ठीक हैं और इलाज का अच्छा असर हो रहा है। चलिए सब मिलकर उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।

मंगलवार को उनकी हालत नाजुक बनी थी। अस्पताल के बाहर धर्मेंद्र के परिवार के सभी सदस्य- सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अभय देओल और पत्नी हेमा मालिनी नजर आए थे। एक दिन पहले शाहरुख खान और सलमान खान भी धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे। मंगलवार को आमिर खान भी अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की झूठी खबर फैलने के बाद फैन्स ने नाराजगी जताई। लेकिन जैसे ही परिवार की ओर से सही जानकारी आई, लोगों ने राहत की सांस ली। एक यूज़र ने लिखा, “भगवान धर्मेंद्र जी को जल्दी से जल्दी स्वस्थ करें।” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “हमारे प्यारे धरमजी फिर से फिल्मों में नजर आएं, यही दुआ है।”

धर्मेंद्र हाल ही में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन थे। उनकी अगली फिल्म श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ है, जिसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा