भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार से जुड़ी परेशानियों का एक आसान डिजिटल समाधान लाने की तैयारी में है। अगर आप भी कभी आधार कार्ड में जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या पता अपडेट कराने के लिए लंबी लाइनों में खड़े हुए हैं, तो आपके लिए यह खबर राहत भरी है। UIDAI जल्द ही एक नए e-Aadhaar मोबाइल ऐप को लॉन्च करने जा रहा है, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
यह ऐप नागरिकों को उनके आधार डेटा में बदलाव या अपडेट करने की सुविधा सीधे फोन से देगा, बिना आधार केंद्र या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए। रिपोर्टों के मुताबिक, यह ऐप न सिर्फ प्रक्रिया को तेज और आसान बनाएगी, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी।
फिलहाल mAadhaar ऐप के जरिए डेटा एक्सेस की सुविधा मौजूद है, लेकिन नई e-Aadhaar ऐप को अगली पीढ़ी का अपग्रेड माना जा रहा है। आइए जानते हैं, इस नए सरकारी ऐप में क्या होगा खास और यह आम नागरिकों के लिए कैसे काम करेगा।
e-Aadhaar ऐप में क्या है खास?
UIDAI द्वारा विकसित किए जा रहे इस नए e-Aadhaar ऐप वर्ष 2025 के अंत तक आधिकारिक रूप से लॉन्च हो सकती है। यह ऐप स्मार्टफोन (एंड्रॉयड और iOS दोनों) के लिए बनाई जा रही है, जिससे यूजर अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता और अन्य जरूरी जानकारी को सीधे अपने फोन से अपडेट कर सकेंगे। रिपोर्टों के अनुसार, इस ऐप के आने से डेटा अपडेट करने के लिए सरकारी कार्यालयों या आधार केंद्रों में जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन कराने की जरूरत काफी कम हो जाएगी।
AI और फेस रिकग्निशन तकनीक से होगी सुरक्षा
नए e-Aadhaar ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेशियल रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे डेटा अपडेट की प्रक्रिया न केवल तेज होगी बल्कि पहचान चोरी और फर्जीवाड़े का खतरा भी घटेगा। अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीकी एकीकरण पूरी प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाएगा।
कई दस्तावेजों से खुद ही डाटा लेगा ऐप
यूज़र की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह ऐप जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेजों से खुद ही डेटा ले लेगा। इससे यह एक ऑल-इन-वन ऐप बन जाएगा, जो लोगों के सभी सरकारी दस्तावेजों से जुड़ी जानकारियों को एक जगह समेटने का काम करेगा।
कब लॉन्च होगा e-Aadhaar ऐप
e-Aadhaar ऐप को लेकर अगस्त 2025 में पहली बार खबरें सामने आई थीं। हालांकि UIDAI की ओर से इसके आधिकारिक लॉन्च को लेकर अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि यह ऐप 2025 के अंत तक आम नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

