वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की फिटनेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज वेबसाइट एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन केवल दिन के छह ही घंटे सही से काम कर पा रहे हैं और इसके बाद वे थक जा रहे हैं।
इस कारण उनकी फिटनेस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के सहयोगियों का जिक्र किया गया है जिन लोगों ने दावा किया है कि 81 साल के बाइडन सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक अधिक एक्टिव रहते हैं।
रिपोर्ट में क्या हुआ है दावा
दावा यह भी है कि शाम के चार बजे के बाद या शाम से रात के बीच या फिर ट्रैवल के दौरान वे थक जाते हैं और इस सयम वे मौखिक गलतियां करते हैं। ऐसे में बाइडन की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और उनके अगले कार्यकाल को लेकर उनके समर्थकों में चिंता बढ़ रही है।
बहस के दौरान संघर्ष करते नजर आए बाइडन
बता दें कि एक्सियोस की यह रिपोर्ट तब सामने आई है जब हाल में जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बहस में हिस्सा लिए थे। यह बहस रात के नौ बजे हुई थी जो रिपोर्ट के दावे के अनुसार, यह वही टाइम है जिस समय बाइडन ज्यादा एक्टिव नहीं होते हैं।
इस बहस में बाइडन ने खराब प्रदर्शन दिया था। वे बहस के बीच में खाली दिख रहे थे और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए वे संघर्ष करते हुए नजर आए थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन के फिटनेस पर उठाया सवाल
डोनाल्ड ट्रंप ने इस मौके का फायदा उठाया था और बाइडन के संघर्ष वाले क्षणों का हवाला देते हुए उनके एक और कार्यकाल को पूरा करने पर सवाल उठाया है। इन क्षणों पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने कुछ नहीं समझा था कि उस समय बाइडन ने क्या कहा है।
बाइडन ने अपनी शारीरिक और मौखिक सीमाओं को किया स्वीकार
इस बहस के अगले ही दिन बाइडन ने उत्तरी कैरोलिना में अधिक ऊर्जा के साथ एक भाषण दिया था और इस दौरान उन्होंने अपनी शारीरिक और मौखिक सीमाओं को स्वीकार भी किया था। बहस के दौरान बाइडन ने अपनी ईमानदारी और प्रभावशीलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया था।
बाइडन पर राष्ट्रपति रेस से हटने का दबाव हुआ तेज
बाइडन ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा था कि अगर उन्हें विश्वास नहीं होता है कि वे इस बार भी कर पाएंगे तो वह दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल नहीं होते। इन सब के बावजूद उनको दान करने वाले दानदाताओं और टिप्पणीकारों की ओर से बाइडन पर इस रेस से हटने का दबाव तेज हो गया है।
व्हाइट हाउस ने बाइडन के रेस से हटने से किया इनकार
दावा यह भी है कि बाइडन ने कैंप डेविड में अपने परिवार के साथ अपने अभियानों के भविष्य पर चर्चा करने के लिए एक योजना बनाई है। हालांकि व्हाइट हाउस ने बाइडन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की रेस से हटने की सभी संभावना को खारिज कर दिया है।
यही नहीं बाइडन के सहयोगियों ने उनकी उम्र, मानसिक क्षमता और फिटनेस को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं उन्हें महज उनकी गलतियां बताकर खारिज कर दिया है।
अपनी पत्नी की ज्यादा सुनते हैं बाइडन-दावा
कुछ मीडिया का यह कहना है कि शीर्ष डेमोक्रेट का यह मानना है कि बाइडन को अपने परिवार से इस संबंध में चर्चा करने देना चाहिए। वहीं इस मामले में जानकारी रखने वालों का कहना है कि बाइडन अपनी पत्नी जिल बाइडन की काफी सुनते हैं।
इस मामले में भी वे उनकी सुन सकते हैं। बाइडन की करीबी सलाहकार का कहना है कि उन्होंने रेस से बाहर होने के लिए अपने सहयोगियों से कोई भी चर्चा नहीं की है बल्कि आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित किया है।
बाइडन के कैंपेन के लिए फंड में हुआ है इजाफा
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन ने भी बाइडन के प्रति अपना समर्थन दोहराया है। वाइडन की राष्ट्रपति रेस को लेकर उठ रहे कई विवादों के बीच उनके अभियान के लिए फंड इकट्ठा करने में इजाफा हुआ है। हाल ही में बाइडन ने अपने कैंपेन के लिए 27 मिलियन डॉलर जमा किया है।