अबूजा: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर बोर्नो राज्य में बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और करीब 48 अन्य घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बोर्नो में एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर विस्फोट किए गए हैं।
पहला धमाका एक विवाह समारोह में स्थानीय समय के अनुसार दोहपर के करीब 3:45 बजे हुआ है और दूसरा विस्फोट ग्वोजा के जनरल हॉस्पिटल में हुआ है। वहीं तीसरा धमाका एक अंतिम संस्कार के दौरान हुआ है जहां लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी।
संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने किया है हमला
स्थानीय राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि इन हमलों को संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया है। बोर्नो राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक बैकिंडो सैदु ने कहा है कि गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को क्षेत्रीय राजधानी मैदुगुरी में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि घायलों में 23 लोग ऐसे भी जो गंभीर रूप से घायलों लोगों के इजाल होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे भी अपना इलाज कर सकें।
महिला आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल
एक रिपोर्ट में राज्य पुलिस के प्रवक्ता का हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा कि ग्वोजा में हुए तीनों विस्फोटों में से दो में महिला आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल हुआ है।
बोर्नो राज्य के पुलिस प्रवक्ता नहूम केनेथ दासो के अनुसार, एक महिला जिसके पीठ पर एक बच्चा था भीड़ भाड़ वाले मोटर पार्क के एक शादी समारोह में जाती है और अपने साथ ले गई विस्फोटक से वहां पर धमाका कर देती है।
महिला आत्मघाती हमलावरों ने अस्पताल पर भी हमला किया
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महिला आत्मघाती हमलावरों ने उसी शहर में एक अस्पताल को भी निशाना बनाया है। यही नहीं शादी समारोह में मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में भी एक और धमाका किया गया है।
महानिदेशक बैकिंडो सैदु ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने इस हमले में 18 लोगों की मौत की बात कही है जिसमें बच्चे, महिलाएं और वयस्क भी शामिल हैं।
हमले के बाद जगह-जगह लगाया गया कर्फ्यू
एक साथ तीन विस्फोटों के बाद नाइजीरियाई सेना ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। हालांकि हमलों को लेकर किसी भी समूह द्वारा अभी तक कोई भी जिम्मेदारी नहीं ली गई है।
नाइजीरियाई शहर ग्वोजा कैमरून की सीमा के पास स्थित है और यहां पर पिछले एक दशक से हिंसा होते आ रही है। नाइजीरियाई शहर ग्वोजा और बोको हराम के बीच काफी लंबे समय से टकराव होते आ रहा है।
2015 से बोर्नो और बोको हराम के बीच जारी है हिंसा
2014 में बोको हरम ने ग्वोजा पर कब्जा कर लिया था। इसके अगले ही साल चाडियन बलों की मदद से नाइजीरियाई सेना ने ग्वोजा पर अपना कब्जा वापस ले लिया था। तब से इन दोनों के बीच हिंसा और अपहरण की घटनाओं की अक्सर खबर आती ही रही है।
बोर्नो 15 साल के बोको हराम विद्रोह के केंद्र में रहा है। इस विद्रोह में दो मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए और 40 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
बोको हरम ने 270 से अधिक स्कूली छात्राओं का किया था अपहरण
2014 में बोको हरम ने बोर्नो के चिबोक के 270 से अधिक स्कूली छात्राओं का अपहरण किया था। इस घटना के बाद बोके हरम को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई है थी और इस दौरान इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कुख्याति हासिल की थी।