सैन फ्रांसिस्कोः चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI ) के लिए राहत भरी खबर है। टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने ओपनएआई के मालिक सैम ऑल्टमैन खिलाफ दायर मुकदमा वापस ले लिया है। मस्क ने कंपनी पर यह आरोप लगाते हुए मकदमा दायर किया था कि ओपनआई ने मानवता के लाभ के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकसित करने के अपने मूल मिशन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एलन मस्क ने आखिर किन कारणों से मुकदमा वापस लिया है।
मस्क ने ऐसा तब किया है जब कंपनी के मालिक सैम ऑल्टमैन मुकदमे को खारिज करने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी जिसकी सुनवाई होने वाली थी। मस्क ने इस साल फरवरी के अंत में OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। उनका आरोप था कि 2015 में उनकी मदद से स्थापित ये कंपनी पैसा कमाने पर ध्यान देने लगी है, जबकि उसका असली लक्ष्य मानवहित के लिए काम करना था।
मस्क के मुकदमे के जवाब में ओपनएआई की ओर से कहा गया था कि “मस्क चाहते हैं कि हमारा विलय टेस्ला के साथ हो जाए या कंपनी पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लें।” ऑल्टमैन ने कहा था, “मस्क ने यह सोचते हुए ओपनएआई को छोड़ दिया था कि कंपनी विफल हो जाएगी”
इस हफ्ते की शुरुआत में Apple और ओपनएआई के बीच साझेदारी हुई थी। जिसके तहत एप्पल अपने सिरी वॉयस असिस्टेंट और ऑपरेटिंग सिस्टम को चैटजीपीटी चैटबॉट के साथ बढ़ावा देने की बात कही थी। इस समझौते के बाद मस्क और ओपनएआई के बीच विवाद और बढ़ गया।
घोषणा के बाद, मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एप्पल को चेतावनी दी कि अगर वह आईओएस में चैटजीपीटी को जोड़ता है तो वह अपनी सभी कंपनियों में आईफोन के साथ कंपनी के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को बैन कर देंगे। मस्क ने आगे कहा कि हम कंपनी के गेट पर आगुतंकों की जांच करेंगे कि उनके पास एप्पल के उपकरण हैं या नहीं। अगर होंगे तो उन्हें वहीं स्टोर कर लिया जाएगा।
मस्क ने कहा कि एक बार जब आप अपना डेटा ओपनएआई को सौंप देते हैं, तो एप्पल को नहीं पता कि असल में क्या हो रहा है। वो आपको धोखा दे रहे हैं। हालांकि, एप्पल और ओपन एआई दोनों ने स्पष्टीकरण दिया है कि चैटजीपीटी को कोई सवाल, फोटो और दस्तावेज जाने से पहले यूजर्स की अनुमति ली जाएगी।
मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच इस विवाद का हल जो भी हो लेकिन मुकदमे वापस लिए जाने के फैसले का निवेशकों ने स्वागत किया है। मस्क के इस फैसले के बाद Apple का शेयर बाजार मूल्य बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर $3 खरब डॉलर से ऊपर चला गया।
जुलाई 2023 में मस्क ने अपनी खुद की एआई कंपनी, जिसे xAI कहा जाता है, शुरू की थी जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि इसका लक्ष्य “वास्तविकता को समझना” होगा। उसी साल नवंबर में, xAI ने चैटजीपीटी जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक चैटबॉट Grok को लॉन्च किया।