लोकसभा चुनाव के बाद सामने आए एग्जिट पोल बता रहे हैं कि एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी होने जा रही है। हालांकि, अभी एग्जिट पोल के जो डेटा सामने आए हैं, संभव है कि नतीजे के दिन बदल भी जाए। वैसे जिस तरह लगभग सभी एजेंसियों ने एनडीए की सरकार बनने के आसार जताए हैं, ऐसे में यह बहुत मुश्किल है कि सभी अनुमान झूठे साबित हो जाए। आमतौर पर ऐसा कम ही होता है। बहरहाल, अगल एग्जिट पोल के डेटा के अनुसार ही नतीजे आए तो कुछ बड़े नैरेटिव धवस्त होंगे और कुछ नए नैरेटिव बनेंगे। देखिए शांता सिंह का विश्लेषण…
Hot News