नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीट सहित देश के आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर सुबह से वोटिंग हो रही है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शनिवार को पूरे परिवार के साथ अपना वोट दिया है।
वोट के बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है और परिवार के साथ फोटो भी शेयर किया है। इसमें दिल्ली सीएम ने बताया कि उन्होंने किन मुद्दों पर वोट किया है और लोगों से भी मतदान करने की अपील की है।
अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एक नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फवाद चौधरी के ट्वीट पर सीएम केजरीवाल ने भी जवाब दिया है और उन्हें भारत के बजाय पाकिस्तान के मुद्दों पर ध्यान देने की सलाह दी है।
यह पहली बार नहीं है जब फवाद चौधरी ने भारतीय नेता की तारीफ की है बल्कि इससे पहले वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी तारीफ कर चुके हैं जिसे भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया था।
अरविंद केजरीवाल के किस ट्वीट पर आई है प्रतिक्रिया
दरअसल, मतदान करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि “मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत खराब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर जाएं।”
मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ। pic.twitter.com/iCot3wOybH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024
दिल्ली सीएम के इस ट्वीट पर फवाद चौधरी ने एक पोस्ट किया है और लिखा है “शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराया जा सकता है।”
चौधरी के पोस्ट पर केजरीवाल ने दिया जवाब
फवाद चौधरी के इस पोस्ट पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी नेता को लिखा है कि “चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिये।”
पोस्ट में केजरीवाल ने आगे लिखा है कि “भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत में नहीं होगा।”
इससे पहले राहुल गांधी की थी तारीफ
बता दें कि यह वहीं फवाद चौधरी हैं जिन्होंने ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी की भी तारीफ की थी। उस समय पाकिस्तानी नेता के तारीफ पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा भी था। भाजपा के कई नेताओं ने ट्वीट कर राहुल गांधी के पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर भी सवाल उठाए थे।
इससे पहले अपने एक्स अकाउंट से फवाद चौधरी ने राहुल गांधी को कहा था “राहुल गांधी में अपने परदादा जवाहरलाल की तरह एक समाजवादी भावना है, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं।”
चौधरी ने आगे लिखा था “राहुल साहब ने अपने आखिरी भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवार भारत के 70 फीसदी हिस्से के मालिक हैं। धन तो पाकिस्तान में है, जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाक धन का 75 फीसदी हिस्सा है.. धन का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है।”
राहुल गांधी के लिए लिखा था ”राहुल ऑन फायर।”
यही नहीं इससे पहले फवाद चौधरी ने एक बार और राहुल गांधी की प्रशंसा की थी। इससे पहले फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समर्थन करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे थे।
फवाद चौधरी ने इस वीडियो को एक्स हैंडल पर रिपोस्ट करते हुए लिखा था, ”राहुल ऑन फायर।”
भाजपा ने उठाए थे सवाल
फवाद चौधरी ने इसी महीने में राहुल गांधी की दो बार तारीफ की है और अब वे अरविंद केजरीवाल पर भी बोले हैं। पहले जब चौधरी ने राहुल गांधी की प्रशंसा की थी तो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल खड़ा किया था।
शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा था कि “पाकिस्तानी नेता जो भारत के खिलाफ नफरत फैलाता है, वह राहुल गांधी और कांग्रेस की तारीफ कर रहा है। इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है।”
पूनावाला ने आगे लिखा था “हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाक के लिए वकालत की थी। समय-समय पर कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी बचाव किया। आज रिश्ता साफ़ है – कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ!”
अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया था
यही नहीं मामले में भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया था और लिखा था “पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता है। इमरान खान कैबिनेट में सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में काम कर चुके चौधरी फवाद हुसैन राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है?”
कौन हैं फवाद चौधरी?
फवाद चौधरी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के नेता हैं। पाकिस्तान में जब इमरान खान की सरकार थी तब वे मंत्री पद भी संभाल चुके हैं। वे पीटीआई के प्रमुख इमरान खान के करीबी भी माने जाते हैं। चौधरी भारत के विरोध में भाषण देने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले जब भारत ने चंद्रयाण 3 ने की कामयाबी हासिल की थी तब भी उन्होंने बयान दिया था।
चौधरी ने भारत के विरोध में बयान देते हुए इस कामयाबी पर तंज कसा था। चौधरी को कई बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बोलते हुए देखा गया है। उनके बयानों को लेकर उनकी खूब आलोचना भी होती है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ