नई दिल्ली: दिल्ली के अति संवेदनशील माने जाने वाले इलाके नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी मिली है। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर दो दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक टीम को भेजा गया है। दिल्ली फायर विभाग ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को एक ईमेल मिली थी जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बता दें कि दिल्ली का नॉर्थ ब्लॉक वह इलाका है जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय समेत कई और अहम मंत्रालय वहां मौजूद है।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
दिल्ली पुलिस के अनुसार, राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय को धमकी भरे ईमेल मिले थे। एक अज्ञात पुलिस अधिकार ने पीटीआई को बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला था।
इसके बाद दिल्ली फायर विभाग को जानकारी दी गई थी। तलाशी अभियान अभी भी जारी है लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। यह पहली बार नहीं है बल्कि हाल के दिनों में कई ऐसी धमकियां मिल चुकी है जिसमें स्कूलों,हवाई अड्डों, अस्पतालों और जेलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
150 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
इससे पहले इसी महीने के शुरुआत में 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। हालांकि बाद में वह एक अफवाह निकला था।
स्कूलों को धमकी भरे ईमेल केवल राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि जयपुर, लखनऊ, कानपुर और अहमदाबाद के स्कूलों को भी मिला था। जांच के बाद सभी धमकी को एक अफवाह पाया गया था। स्कूलों को इस तरह मिली धमकी के बाद परिसर को खाली करा लिया गया था और पूरी जांच की गई थी।
इन धमकी भरे ईमेल के बाद गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन मेल को नकली और अफवाह बताया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि यह मेल फर्जी हैं और इसे लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।
दिल्ली पुलिस को जांच में क्या मिला है
इस तरीके से लगातार धमकी भरे ईमेल मिलने पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू किया है। जांच के दौरान पुलिस ने दावा किया है कि दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी भरे ईमेल कथित तौर पर mail.ru सर्वर से भेजे गए हैं।
सोमवार को दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हाल में भेजे गए धमकी भरे ईमेल को लेकर यह शक है कि इन्हें हंगरी के बुडापेस्ट से भेजे गए हैं। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच के लिए हंगरी में अपने समकक्ष से संपर्क किया जाएगा।
जांच में शामिल एक अधिकारी ने यह दावा किया है कि धमकी भरे ईमेल को ‘savariim@mail.ru’ ईमेल आईडी से भेजा गया है जिसका डोमेन रूस में स्थित है। अधिकारी ने यह भी दावा किया है कि ईमेल को भेजने के लिए किसी वीपीएन का भी इस्तेमाल किया गया होगा जिससे ईमेल भेजने वाले की पहचान करना काफी मुश्किल हो सकता है।
मंत्रालय ने क्या कहा है
इससे पहले एक अधिकारी ने यह भी कहा था कि वे इस मामले में इंटरपोल को एक डेमी आधिकारिक (डीओ) पत्र भेजेंगे। पत्र के जरिए ईमेल आईडी को साइन अप करते समय यूजर ने जो डिटेल भरा था, उसकी जानकारी मंगवाएंगे।
इसी महीने के शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए एक विस्तृत प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को तैयार करने की जरूरत है।
सभी शैक्षणिक संस्थानों को दी गई यह सलाह
यही नहीं गृह सचिव ने दिल्ली पुलिस और स्कूलों से गलत सूचना के कारण किसी भी अनावश्यक घबराहट से बचने के लिए बारीकी से समन्वय करने को कहा है। इसके साथ राजधानी के स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे और ईमेल की नियमित निगरानी की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के अफवाह के बीच दिल्ली सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को सलाह देते हुए कहा है कि वे अपने आधिकारिक ईमेल का समय समय पर जांच करते रहें।