मुंबई: मुंबई के घाटकोपर के पंत नगर इलाके में एक होर्डिंग के गिर जाने से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। कई अन्य घायल हो गए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार 43 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है, जबकि सोमवार देर रात तक 30 से अधिक घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
सोमवार दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी और उसके बाद बारिश ने शहर में कहर बरपाया। इस दौरान एक विशाल विज्ञापन होर्डिंग उखड़ गया और शाम करीब 4:15 बजे कई घरों और एक पेट्रोल पंप पर गिर गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। एक अन्य घटना में, वडाला में श्रीजी टावर्स के पास एक बहुमंजिला स्टील पार्किंग दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें करीब एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। धूल भरी आंधी से जुड़ी अन्य घटनाओं में कम से कम दो और लोगों की मौत हो गई, सड़क यातायात बाधित हो गया और 66 मिनट तक हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित रहा।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया। डिप्टी सीएम फडनवीस ने भी ट्वीट कर संवेदना जताई।
सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडनवीस ने क्या कहा
सीएम शिंदे ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। रेस्क्यू टीम मौके पर काम कर रही है। लगभग 57 फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के इलाज का खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।”
#WATCH | Ghatkopar hoarding collapse incident | Maharashtra CM Eknath Shinde says, “…Rescuing the people is our priority. Government will take care of the treatment of those who are injured in the incident. Rs 5 lakh will be given to the family of those who have lost their… pic.twitter.com/uMPQjJLQ90
— ANI (@ANI) May 13, 2024
मामले में डिप्टी सीएम फडनवीस ने भी ट्वीट किया और कहा है, “इसकी जांच होगी कि इस होर्डिंग को लगाने के लिए किस तरह के परमिशन थे। क्या उनके पास इजाजत थी? ऐसे हादसों को भविष्य में रोकने के लिए सीएम ने बीएमसी को इस तरह के सभी होर्डिंग्स के ऑडिट के आदेश दिए हैं। जिन्होंने भी ये लापरवाही बरती है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
घाटकोपर भागात होर्डिंग कोसळून झालेल्या दुर्घटनेत आतापर्यंत 47 नागरिकांना बाहेर काढण्यात आले आहे. मुंबई पोलिस, महापालिका, आपत्ती व्यवस्थापन असे विभाग समन्वय साधून असून, अडकलेल्यांना बाहेर काढण्याचे प्रयत्न युद्धस्तरावर करण्यात येत आहेत. जखमींवर राजावाडी रुग्णालयात उपचार करण्यात…
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) May 13, 2024
विभाग ने क्या कहा
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में तीन से चार घंटे के भीतर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी। मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में सोमवार को धूल भरी तेज आंधी के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी।
Mumbai: Three killed, 59 injured as iron hoarding collapses on petrol pump; many feared trapped, says official
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
इस कारण मुंबई हवाई अड्डे को भी बंद करना पड़ा था। दोपहर बाद तीन बजे के आसपास तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी ने कुछ ही मिनटों में लगभग पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दृश्यता कम हो गई और अंधेरा छा गया जिससे यातायात में बाधा आई है। तेज हवा और खराब दृश्यता के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ।
#WATCH | Maharashtra | One NDRF team has been deployed at Ghatkopar.
54 people injured and over 100 feared trapped after a hoarding fell at the Police Ground Petrol Pump, Eastern Express Highway, Pantnagar, Ghatkopar East. Search and rescue is in process: BMC
(Video Source:… https://t.co/HxamZmFmrZ pic.twitter.com/AOd54SaYMw
— ANI (@ANI) May 13, 2024
ये इलाके हो सकती है प्रभावित
मुंबई में दुर्लभ धूल भरी आंधी चलने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौसम विभाग ने इसके शुरू होने से कुछ देर पहले ही गरज और बिजली के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया था। बृहन्मुंबई नगर निगम ने मुंबई में तूफान की ताजा चेतावनी जारी की है और शाम के बाद मुंबई के कुछ हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग पुणे के प्रमुख के.एस. होसालिकर ने कहा कि अगले कुछ घंटों में मुंबई के अलावा ठाणे, रायगढ़, पालघर, अहमदनगर, पुणे और सतारा में मध्यम से तेज तूफान आएगा। कई लोगों ने शिकायत की कि आंधी से उनके घर, दुकान, कार्यालय और अन्य स्थान धूल की मोटी परतों से ढक गए। दरवाजे और खिड़कियां उड़ गईं।
एजेंसी इनपुट के साथ