नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली के कम से कम आठ अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में जांच टीम को भेज दिया गया है। बम की तलाशी जारी है। पुलिस कर्मी बम निरोधक टीमों और खोजी कुत्तों के साथ अस्पताल पहुंचे हैं।
आज शाम 6:20 पर धमकी भरे फोन आने के बाद हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया, हालांकि तलाशी में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। यह ताजा धमकी राष्ट्रीय राजधानी में 100 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद आई है।
अधिकारियों ने क्या कहा है
आज दोपहर बम की धमकी मिलने के बारे में बोलते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि “बुराड़ी सरकारी अस्पताल में बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।”
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, “अग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी अस्पतालों को मिले ईमेल के बारे में सूचित किया गया है।”
मामले में बुराड़ी अस्पताल के एमडी डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि उन्हें दोपहर के करीब तीन बजे धमकी भरा एक ईमेल मिला था। गोयल ने बताया कि उन्होंने जब अपना फोन चेक किया तो उन्हें एक मेल आई थी, जिसमें बम होने की बात कही गई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
150 स्कूलों को भी मिले हैं बम से उड़ाने की धमकी
मालूम हो कि इससे पहले इसी महीने के शुरुआत में 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। हालांकि बाद में वह एक अफवाह निकला था।
स्कूलों को इस तरह मिली धमकी के बाद परिसर को खाली करा लिया गया था और पूरी जांच की गई थी। धमकी से छत्र और उनके माता पिता काफी परेशान रहे।
इन धमकी भरे ईमेल के बाद गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन मेल को नकली और अफवाह बताया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि यह मेल फर्जी हैं और इसे लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।
एजेंसी इनपुट के साथ