आमिर खान बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता हैं। उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी थी कि यह टैग उन्हें कब, क्यों और किसने दिया? ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का टैग मिलने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। जिसे आमिर खान ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर साझा किया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आमिर खान ने बताया कि उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का टैग मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने दिया था। यह किस्सा 1988 में फिल्म “दिल” की शूटिंग का है। उस समय, आमिर खान एक युवा कलाकार थे और यह उनकी पहली बड़ी फिल्मों में से एक थी।
शबाना आजमी की चाय और आमिर के मि. परफेक्शनिस्ट का टैग
आमिर खान ‘दिल’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसका निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे थे और कैमरामैन बाबा आजमी थे। एक दिन फिल्म को लेकर बाबा आजमी के घर बैठक हुई। आमिर फिल्मों को लेकर गहन चर्चा कर रहे थे। तभी शबाना आजमी ने आमिर को चाय ऑफर की। चाय देने से पहले शबाना ने आमिर से पूछा कि वह अपनी चाय में चीनी कितनी लेंगे?
आमिर अपनी बातचीत में बेहद तल्लीन थे। वे शबाना की तरफ मुड़े और पूछा, कप कितना बड़ा है? शबाना ने उन्हें कप दिखाय। इसके बाद आमिर ने उन्हें चम्मच के साइज के बारे में पूछा। शबाना ने उन्हें चम्मच दिखाया। इसके बाद आमिर ने उन्हें अपनी चाय में एक चम्मच चीनी डालने के लिए कहा।
शबाना आजमी ने चाय वाली बात कई लोगों के बीच फैला दी
आमिर खान ने बताया कि इस घटना के बाद शबाना आजमी ने लोगों से यह बताती रहतीं कि अगर आप कभी आमिर से उनकी चाय में चीनी के बारे में पूछेंगे, तो वह सबसे पहले आपसे कप की साइज पूछेंगे। अभिनेता ने बताया कि इस तरह उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग मिला।
इस टैग के पीछे एक किस्सा जरूर है। लेकिन आमिर खान के साथ ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का नाम जुड़ना उनके काम करने के तरीके और अभिनय के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है। आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। वे हर किरदार को पर्दे पर बेहतर तरीके से दिखाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए पर्फेक्शन के साथ इसकी तैयारी करते हैं।
आमिर खान ने साल 1973 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘यादों की बारात’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘होली’ में भी आमिर खान नजर आए थे। आधिकारिक तौर पर आमिर ने वर्ष 1988 में जूही चावला के साथ हिट ‘कयामत से कयामत तक’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए 1989 में उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। आमिर ने दिल”, “सरफरोश”, “लगान”, “दिल चाहता है”, “रंगीला”, “ताारे जमीन पर”, “3 इडियट्स”, “पीके”, “दंगल” जैसी कई सफल फिल्में दी हैं।
पहली बार एक प्रोजेक्ट के साथ जुड़े आमिर खान और सनी देओल
आमिर खान के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें उनका हालिया प्रोजेक्ट ‘लापता लेडीज’ था। आमिर खान ने इस फिल्म का निर्माण किया है। इसके अलावा वह बतौर निर्माता ‘लाहौर 1947’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिल्म में प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, करण देओल और अली फजल भी नजर आएंगे। बता दें कि सनी देओल और आमिर खान ने पहले कभी साथ काम नहीं किया है। लेकिन दोनों जोड़ी के बीच बॉक्स ऑफिस पर कई टकराव देखे गए।
दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर पहला टकराव 1990 में हुआ था जब आमिर खान की ‘दिल’ और सनी देओल की ‘घायल’ एक साथ रिलीज हुई थीं। फिर, 1996 में, यह ‘राजा हिंदुस्तानी’ बनाम ‘घातक’ था। इसके बाद 2001 में ‘लगान’ और उसी दिन रिलीज हुई ‘गदर’ के साथ दोनों बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने थे। बॉक्स ऑफिस पर टकराव के इतर यह जोड़ी पहली बार ‘लाहौर 1947’ के जरिए साथ नजर आने वाली है। इसके अलावा आमिर खान अपने बेटे जुनैद की फिल्म ‘एक दिन’ प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म से जुनैद डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं आमिर ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ की अगली कड़ी है।
आमिर खान को मिले पुरस्कार
फिल्मफेयर पुरस्कार
1989: कयामत से कयामत तक के लिए बेस्ट मेल डेब्यू
1997: राजा हिंदुस्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
2002: लगान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
2007: रंग दे बसंती के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक) का पुरस्कार
2008: तारेजमीन पर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
2017: दंगल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
अन्य सम्मान
फिल्मफेयर के अलावा आमिर के हिस्से और कई पुरस्कार हैं। उन्हें साल 2002 में फिल्म लगान को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित किया गया। वहीं 2010 में बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। आमिर को 20023 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री, 2009 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज कपूर स्मृति विशेष गौरव पुरस्कार, 2010 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और 2017 में चीन सरकार द्वारा नेशनल ट्रीजर ऑफ इंडिया के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।