मुंबईः महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन में आग लगने की आशंका हुई। घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए और पास की पटरियों पर आ रहे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
कैसे हुआ हादसा?
पुष्पक एक्सप्रेस, जो लखनऊ से मुंबई जा रही थी, जलगांव के पास थी जब इसमें आग लगने की अफवाह फैली। यात्रियों ने डर के मारे इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, “हॉट एक्सल” या “ब्रेक बाइंडिंग” से निकली चिंगारियों के कारण आग की अफवाह उड़ी। कुछ यात्री ट्रेन से कूदकर भागने की कोशिश में पास की पटरियों पर पहुंच गए, जहां विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी।
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया, “यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी और कुछ यात्री उतरकर दूसरी पटरी पर पहुंच गए। इसी दौरान बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी।”
मृतक के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा, “जलगांव जिले के पचोरा के पास हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की जान गई है। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों के इलाज के लिए पूरी जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन समन्वय में काम कर रहे हैं।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “जलगांव, महाराष्ट्र में रेल पटरी पर हुई दुर्घटना में अनेक यात्रियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल हुए सभी यात्री शीघ्र स्वस्थ हों।”
अमित शाह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जलगांव हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव मदद पहुंचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुँचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और…
— Amit Shah (@AmitShah) January 22, 2025
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, “जलगांव के पास एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं अपनी संवेदनाएं उन लोगों के प्रति व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।