दिल्लीः भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रही कयासबाजियों पर चुप्पी तोड़ी है। कई रिपोर्टों में ऐसा दावा किया गया था कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की वर्दी पर मेजबान पाकिस्तान का लोगो इस्तेमाल करने पर आपत्ति जता रही है।
लंबी चुप्पी के बाद बीसीसीआई ने इस विषय पर बयान दिया है। आईसीसी की परिधान संहिता में ऐसा नियम है कि जो भी देश आईसीसी की किसी भी ट्रॉफी की मेजबानी करता है, उसका नाम सभी देशों की जर्सी पर होता है।
उदाहरण के तौर पर बीते साल जब भारत एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी कर रहा था तो सभी टीमों की जर्सी पर भारत का लोगो था। इस टूर्नामेंट में जब पाकिस्तान की टीम भारत खेलने आई थी तो सभी खिलाड़ियों की जर्सी पर भारत का लोगो था।
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजक है पाकिस्तान
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पहले पाकिस्तान कर रहा था। हालांकि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में यात्रा करने और खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद भारत के मुकाबले दुबई में कराने का निर्णय लिया गया था।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि भारतीय टीम ‘मेजबान राष्ट्र विनियमन’ के रूप में ‘पाकिस्तान’ लिखने का इच्छुक नहीं है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा था क्योंकि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच में दुबई में खेलेगा।
हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने कथित तौर पर बीसीसीआई से कहा है कि वह भारत किट पर ‘पाकिस्तान’ लिखने के लिए बाध्य है, क्योंकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान लिखने पर आपत्ति जताई है।
एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी।
भारतीय टीम दुबई में खेलेगी सभी मुकाबले
इस दौरान भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, पाकिस्तान में मुकाबले कराची, रावलपिंडी और लाहौर के मैदानों में खेले जाएंगे। सैकिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि “बीसीसीआई, चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी के यूनिफॉर्म से जुड़े हर नियम का पालन करेगी।” उन्होंने आगे कहा, “लोगों और ड्रेस कोड के संबंध में अन्य टीमें जो भी करेंगी, हम उसका अक्षरश: पालन करेंगे।”
बीते कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव जारी है। यह तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया। अंत में इस मामले में समझौता हुआ। हालांकि, अब जब बीसीसीआई किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
शीर्ष बोर्ड ने कथित तौर पर यह भी कहा था कि अगर भारतीय खिलाड़ियों की किट पर पाकिस्तान के नाम के साथ लोगो नहीं पाया गया तो टीम के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, जो भी देश किसी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन करता है, उसका नाम सभी देशों की जर्सी पर होता है, चाहे वह टूर्नामेंट किसी भी देश में खेला जा रहा हो।
भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से 20 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, 23 फरवरी को पाकिस्तान के भारतीय टीम भिड़ेगी। 3 मार्च को तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।