ज्यादातर पेशों की तरह से मंदिर के पुजारी-पुरोहित कर्म पर भी पुरुषों का वर्चस्व रहा है मगर महिलाएं ने ऐसे ज्यादातर क्षेत्रों में खुद को साबित किया है। ऐसी ही एक महिला हैं अन्न्पूर्णा संतोष शर्मा जो छत्तीसगढ़ के बाबा रामदेव पीर मंदिर की पुजारिन हैं। ‘बोले भारत’ ने अन्नपूर्णा जी से मुलाकात कर जानने का प्रयास किया कि एक महिला के लिए मंदिर का पुजारी होने के क्या मायने हैं और उनकी पुजारी कर्म में रुचि कैसी जगी। देखिए, विशेष रिपोर्ट…
मिलिए छत्तीसगढ़ के मंदिर की महिला पुजारी अन्नपूर्णा संतोष शर्मा से
अन्नपूर्णा संतोष शर्मा छत्तीसगढ़ मंदिर के बाबा रामदेव पीर मंदिर की पुजारिन हैं। उन्होंने बोले भारत की टीम से बताया कि उन्हें यहां तक पहुंचने में किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा?
'बोले भारत' अनुभवी पत्रकारों द्वारा संचालित मीडिया संस्थान है। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों से संचालित 'बोले भारत' पाठकों तक बिना किसी मिलावट के तथ्यात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। न्यूजसाइट के अलावा आप हमारे द्वारा प्रसारित समाचार यूट्यूब, फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम इत्यादि पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a comment