गाजियाबादः गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस टीम और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई है, जिसमें 2 बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को उनके पास से अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों पर गैंगस्टर समेत 6 से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना भोजपुर पुलिस और गोकशी करने वाले अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 2 वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 17 जनवरी की रात को थाना भोजपुर पुलिस द्वारा ग्राम पट्टी से तिबरा जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल में गोकशी करने वाले अपराधियों से मुठभेड़ हो गई।
पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके कुछ साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनको पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है।
पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम महताब और जाजू बताया। महताब पर गोकशी और गैंगस्टर सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इनके पास से 1 तमंचा 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस, छूरा, दाब, रस्सी व अन्य औजार बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, इस गैंग की काफी दिनों से तलाश हो रही थी और यह कई मामलों में वांछित चल रहे थे। इस गैंग के अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें कांबिंग कर रही हैं। इन बदमाशों ने हाल ही में गोकशी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)