दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने घोषणा की है कि इस बार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट (यूजी) 2025 पेन पेपर मोड में होगी। एनटीए के अनुसार, यह परीक्षा एक शिफ्ट और एक ही दिन में कराई जाएगी। यह निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप है।
हालांकि पिछले महीने तक शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह निर्णय नहीं लिया था कि 2025 के लिए नीट-यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी या फिर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी)। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि – ‘नीट का प्रशासनिक मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय है और हम उनसे बातचीत कर रहे हैं कि नीट परीक्षा ऑनलाइन मोड या पेन पेपर मोड में कराई जाए। हम पहले ही जेपी नड्डा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ 2 दौर की बातचीत कर चुके हैं। परीक्षा के लिए जो भी विकल्प सबसे अच्छा समझा जाएगा, एनटीए उसके लिए तैयार है।’
पेन पेपर मोड में कराई जाएगी परीक्षा
हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह परीक्षा इस बार पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और अब से इसी मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। एनटीए ने यह भी घोषणा की कि इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा प्रणाली के बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस पाठ्यक्रमों सहित सभी विषय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान नीट (यूजी)परीक्षा होगी। एनटीए ने कहा कि नीट(यूजी) राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी आवेदन करेगा।
इसके अलावा, एमएनएस (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भी नीट (यूजी) परीक्षा 2025 पास करनी होगी। बी.एससी नर्सिंग का यह कोर्स सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में संचालित होते हैं। चार वर्षीय बी.एससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला नीट स्कोर के तहत होगा।
ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का नहीं हुआ ऐलान
हालांकि इस परीक्षा के लिए अभी ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखें का ऐलान नहीं हुआ है। यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है, जिसमें कक्षा 11 और 12 की रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान का पाठ्यक्रम शामिल है।
एनएमसी ने नीट यूजी 2025 के पाठ्यक्रम को संशोधित किया है। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org के साथ-साथ एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in. पर भी देखा जा सकता है।
नीट परीक्षा की 3 घंटे 20 मिनट की अवधि में आयोजित की जाती है। इसमें 200 सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें छात्रों को 180 प्रश्न करने होते हैं। हर सही उत्तर के लिए परीक्षार्थी को 4 अंक मिलते हैं, वहीं गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।