मुंबईः आगामी 23 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल हिस्सा ले रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे। हालांकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रणजी में शामिल होने को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। अब दिल्ली जिला क्रिकेट एशोशिएशन के अधिकारी ने कहा कि कोहली को मुंबई के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को मुंबई में प्रैक्टिस सत्र के दौरान खेलते नजर आए। इसके बाद डीडीसीए अधिकारी का यह बयान आया है।
डीडीसीए सचिव का बयान
डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली का नाम रणजी ट्रॉफी के आखिरी दो चरणों के मैचों के लिए शामिल किया है। विराट कोहली का नाम रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी वह खाली हों तो उन्हें दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अशोक शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि “मुंबई में हमेशा से एक संस्कृति रही है कि जब भी उनके खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं, तो रणजी मैच खेलते हैं। उत्तर भारत खासकर दिल्ली में ऐसा कम देखने को मिलता है।”
हालांकि यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा मुंबई के खेलेंगे या नहीं। बीते दिनों, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 12 सालों में भारतीय टीम पहली बार कोई घरेलू सीरीज हारी है। इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इन सीरीज में मिली हार के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।
भारतीय शीर्ष खिलाड़ी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में इन 2 सीरीज में हार के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में हिस्सा लेना चाहिए। साल 2015 में रोहित शर्मा ने आखिरी बार उत्तर प्रदेश के खिलाफ घरेलू मैच खेला था। वहीं विराट कोहली ने 2012 में आखिरी बार घरेलू क्रिकेट खेला था।