बीते दिनों एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने एक वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या कर ली, वीडियो में अतुल सुभाष भारतीय न्यायव्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। इसके साथ ही अतुल ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के लोगों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले के कुछ ही दिनों बाद दिल्ली के रेस्टोरेंट मालिक पुनीत खुराना ने भी आत्महत्या कर ली है। अतुल सुभाष की तरह पुनीत खुराना का भी तलाक केस चल रहा था। ऐसे में एक बार सवाल उठ रहे हैं कि क्या तलाक से जुड़े कानूनों में पुनर्विचार की जरूरत है। एक बहस यह भी छिड़ी है कि इस तरह के कानून पुरुषों का उत्पीड़न कर रहे हैं। ऐसे में जानने का प्रयास करेंगे कि तलाक के मामलों से तंग आकर क्यों पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं? इसके पीछे क्या वजहें हैं, ये भी जानेंगे?
अतुल सुभाष और पुनीत खुराना की आत्महत्या से उठ रहे हैं सवालों पर क्या बोले विशेषज्ञ और आंकड़े
इस वीडियो में अतुल सुभाष और पुनीत खुराना की आत्महत्या के विषय में एक्सपर्ट ने बात की है।
'बोले भारत' अनुभवी पत्रकारों द्वारा संचालित मीडिया संस्थान है। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों से संचालित 'बोले भारत' पाठकों तक बिना किसी मिलावट के तथ्यात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। न्यूजसाइट के अलावा आप हमारे द्वारा प्रसारित समाचार यूट्यूब, फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम इत्यादि पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a comment