ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता पद से इसी हफ्ते की शुरुआत में इस्तीफा दे सकते हैं। संभावना है कि वे सोमवार को इस्तीफा दें। कनाडाई मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। कनाडा के अखबार ‘द ग्लोब एंड मेल’ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ट्रूडो बुधवार को होने वाली कॉकस की बैठक से पहले पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
अखबार ने तीन स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर रिपोर्ट में कहा है कि ट्रूडो जल्द पद छोड़ने की अपनी योजना का खुलासा कर सकते हैं। हालांकि, इस्तीफे की घोषणा कब की जाएगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार लिबरल पार्टी के सांसदों की नेशनल कॉकस की बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता था। उन्हें पार्टी नेता के पद से हटाने की भी बात हो सकती है। इसी वजह से वे पहले ही इस्तीफे की योजना बना रहे हैं।
कनाडा के पीएम पद से भी इस्तीफा देंगे ट्रूडो?
यह भी स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो पार्टी का नेता पद छोड़ने के तत्काल बाद प्रधानमंत्री पद से भी इस्तीफा देंगे या नया नेता चुने जाने तक पीएम बने रहेंगे। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ट्रूडो ने मौजूदा वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक के साथ चर्चा की है कि क्या वह अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने इच्छुक होंगे।
ट्रूडो 2013 से लिबरल पार्टी में शीर्ष पर हैं। यह वो समय था जब पार्टी संघर्ष कर रही थी और अपने इतिहास में पहली बार हाउस ऑफ कॉमन्स में तीसरे स्थान पर आ गई थी। हालांकि, हाल के वर्षों में ट्रू़डो लगातार आलोचना के शिकार हो रहे हैं। भारत के साथ तनातनी के साथ-साथ अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद उनके लिए मुश्किल बढ़ती जा रही थीं।
ट्रूडो के सामने कई मुश्किलें
ट्रूडो की मुश्किलें पिछले महीने और बढ़ गई थीं जब कनाडाई वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अचानक इस्तीफा दे दिया। बताया जाता है कि फीलैंड ने अमेरिकी टैरिफ के बढ़ने की संभावना के बीच स्थिति को संभालने के तरीके सहित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ टकराव के बाद पद छोड़ दिया। फीलैंड डिप्टी पीएम भी थीं। उनके पद छोड़ने के बाद आननफानन में डोमिनिक लेब्लांक को वित्त मंत्री बनाया गया था।
इससे पहले ट्रूडो सरकार की सहयोगी पार्टी रही न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के समर्थन वापस लेने से संसद में प्रधानमंत्री के लिए अल्पमत की स्थिति बन गई थी। एनडीपी खालिस्तानी समर्थक कनाडाई सिख सांसद जगमीत सिंह की पार्टी है। हालांकि एक अक्टूबर को हुए बहुमत परीक्षण में ट्रूडो की लिबरल पार्टी को एक दूसरी पार्टी का समर्थन मिल गया था, जिससे ट्रूडो ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया था।
पार्टी ही नहीं, जनता में भी ट्रूडो को लेकर नाराजगी है। कनाडा की मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट हाल में आई है। कनाडा में इसी साल चुनाव भी हैं। ज्यादातर सर्वे ने इस साल होने वाले चुनावों में ट्रूडो के नेतृत्व में पार्टी की हार की बात कही गई है। वहीं, पियरे पोलीवरे की कंजर्वेटिव पार्टी की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है।