नई दिल्ली: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई विषयों पर बातचीत भी हुई। दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफा भी दिया। दिलजीत दोसांझ की यह मुलाकात उनके चर्चित ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के खत्म होने के ठीक बाद हुई है। दोसांझ का यह टूर पिछले कुछ महीनों में काफी चर्चाओं में रहा है। कई विवाद भी सामने आए थे। दोसांझ का यह टूर 26 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू हुआ था और 31 दिसंबर को लुधियाना में इसका समापन हुआ।
दोसांझ और पीएम मोदी की मुलाकात
दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक जनवरी को पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते दिखाई दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उनका स्वागत करते हुए “सत श्री अकाल” भी बोलते हैं।
दिलजीत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “2025 की शानदार शुरुआत! प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।”
पीएम मोदी ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ
पीएम मोदी ने पंजाबी सुपरस्टार के साथ अपनी मुलाकात की रिशेयर किया। उन्होंने लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और अन्य चीजों से जुड़े हुए हैं।”
A fantastic start to 2025
A very memorable meeting with PM @narendramodi Ji.
We talked about a lot of things including music of course! pic.twitter.com/TKThDWnE0P
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 1, 2025
वीडियो में प्रधानमंत्री दिलजीत की तारीफ करते हुए कहते हैं, “जब गांव का कोई भारतीय युवा दुनिया में मशहूर होता है तो अच्छा लगता है।”
दिलजीत हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ का जवाब देते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, “आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप बस लोगों का दिल जीतते जा रहे हैं।”
‘घूम कर जाना हमारा देश क्यों महान है’
इस पर दिलजीत ने कहा, “मैं पढ़ता था कि भारत महान है और जब मैं पूरे देश में घूमा, तभी मुझे एहसास हुआ कि यह देश महान क्यों है।”
उनके शब्दों पर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराए और उन्होंने कहा, “भारत की विशालता वास्तव में एक ताकत है। हम एक जीवंत समाज हैं।”
वीडियो में दिलजीत को योग के बारे में भी बात करते सुना जा सकता है, जिस पर पीएम मोदी कहते हैं, “जिसने योग का अनुभव किया है, वह वास्तव में इसकी शक्ति से अवगत है।”
पंजाबी सुपरस्टार ने उन पलों को भी याद किया, जब पीएम मोदी ने गंगा नदी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी और मां-बेटे के रिश्ते का संदर्भ देते हुए कहा था कि वह इससे अभिभूत हैं। उन्होंने गुरु नानक का भावपूर्ण उल्लेख करते हुए पंजाबी में कुछ पंक्तियां भी गाईं, जिस पर प्रधानमंत्री ने मेज भी थपथपाई।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मुलाकात पर क्या कहा?
तरुण नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि आखिरकार दिलजीत को पता चल गया कि मोदी जी कौन हैं और क्यों मायने रखते हैं।’ वहीं, विनी कोहली ने लिखा, ‘सादगी तो हमारी जरा देखिए…हमने दुश्मन के दिल में भी घर कर लिया।’
वीजेंद्र सिंह सिद्धू ने लिखा, ‘ये क्या कांगना जी को अभी तक टाइम नहीं मिला।’ वहीं, रमाकान्त राय ने लिखा, ‘दिलजीत दोसांझ जी! आप प्रतिभावान हैं, अपने गायन और प्रस्तुति से अच्छा वातावरण बना लेते हैं लेकिन इसका उपयोग सकारात्मक करें। अलगाववादी और देश विरोधी गतिविधियों में नहीं। अपने सलाहकार सही रखें। देश भक्ति बहुत बड़ी चीज है। अपने देश पर न्योछावर हो जाना बड़ा मूल्य है। उसे खंडित करने की सोच देशद्रोह है।’
पवन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी, हम सांस्कृतिक हस्तियों के साथ जुड़ने के आपके प्रयासों का सम्मान करते हैं लेकिन हम दिलजीत जैसे किसी व्यक्ति के साथ इस बैठक को कैसे देखें, जिसने पहले भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर की आलोचना की थी और ‘Panjab’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था? क्या ऐसी बातचीत में इनके सभी कार्यों और शब्दों में भारत की संप्रभुता और एकता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने का संदेश भी शामिल नहीं होना चाहिए था?’
Modi Ji, while we respect your efforts to engage with cultural figures, how do we reconcile this meeting with someone like Diljit, who has previously criticized Bharat’s infrastructure and used terms like ‘Panjab’? Shouldn’t such interactions also include a message to uphold and…
— पवन (@MindfulThinkerr) January 1, 2025
एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी के पास कंगना रनौत से मिलने का समय नहीं है जो उनकी ही पार्टी से सांसद हैं लेकिन दुनिया में उन सभी लोगों से मिलने का समय है, जो उनके खिलाफ बोलते हैं।’
दिलजीत दोसांझ, विवाद और कंगना रनौत
दिलजीत दोसांझ का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल में उनके दिल-लुमिनाटी टूर में भी विवाद सामने आए। 8 दिसंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट को बजरंग दल ने रद्द करने की मांग की थी। ऐसे ही चंडीगढ़ में शो से पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने दिलजीत से लाइव शो के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी थी। दोसांझ ने तब कहा था कि इतनी आपत्ति है तो सरकारों को पूरे देश में शराब पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
चंडीगढ़ के शो से पहले 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में Punjab को Panjab लिख दिया था। इस पर भी विवाद हुए थे।
दरअसल, कुछ लोगों का मानना था पाकिस्तान वाले हिस्से के पंजाब को अंग्रेजी में Panjab लिखा जाता है। दिलजीत पर आरोप लगा कि वह पंजाब को गलत तरीके से लिखकर पाकिस्तानी पहचान और उसकी हिमायत कर रहे हैं।
इन विवादों से पहले दिलजीत दोझांस का फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत से भी सोशल मीडिया पर झगड़ा सुर्खियों में रहा था। साल 2020 में मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का दोसांझ ने खुलकर समर्थन किया था। वहीं, कंगना रनौत आंदोलन करने वालों को खालिस्तानी बता रही थीं। इसके बाद से दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस हुई थी।
(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)