हैदराबाद: फिल्म ‘पुष्पा 2’ की वजह से चर्चाओं में बने साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास को रविवार को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओयू जेएसी से जुड़े उपद्रवियों ने अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके और गमलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
अभिनेता के घर को उपद्रवियों के एक समूह ने निशाना बनाया है। इस घटना के बाद आवास पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की जानकारी देने के बावजूद अल्लू ने थिएटर नहीं छोड़ा था- तेलंगाना पुलिस
भगदड़ मामले पर तेलंगाना पुलिस ने रविवार को कहा कि घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के थिएटर छोड़ने से मना कर दिया था। पुलिस का आरोप है कि 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान जब अभिनेता को थिएटर के बाहर हुई अराजकता और एक महिला की मौत के बारे में बताया गया, तब भी उन्होंने थिएटर नहीं छोड़ा।
पुलिस का यह बयान तब सामने आया है, जब इससे पहले अल्लू अर्जुन ने कहा था कि जैसे ही उन्हें थिएटर के बाहर हुई घटना के बारे में जानकारी मिली, वह तुरंत वहां से चले गए थे।
रविवार को हैदराबाद पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने टाइमस्टैम्प के साथ फुटेज जारी की, जिसमें यह दिखाया गया कि अभिनेता आधी रात तक थिएटर में ही रहे और पुलिस के थिएटर छोड़ने के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया।
चिक्कडपल्ली जोन के एसीपी रमेश कुमार ने बताया कि शुरुआत में थिएटर मैनेजर ने पुलिस को अल्लू अर्जुन से मिलने नहीं दिया और कहा कि आप मैसेज दें, मैं उसे पहुंचा दूंगा। बाद में जब पुलिस ने अल्लू से संपर्क किया और थिएटर के बाहर घटी घटना के बारे में जानकारी दी, तो अभिनेता ने फिल्म देखने के बाद जाने की बात कही और थिएटर नहीं छोड़ा।
‘पुष्पा 2’ अभिनेता को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी
हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। अभिनेता को तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दी गई थी, जबकि एक निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया था।
जेल अधिकारियों को जमानत आदेश मिलने में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में ही बितानी पड़ी। अल्लू अर्जुन अगले दिन सुबह को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए।
जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन मीडिया से मुखातिब हुए थे। बातचीत के दौरान ‘पुष्पा’ अभिनेता ने थिएटर में हुए भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने माफी भी मांगी थी।
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन ने क्या कहा था
अभिनेता ने कहा था, “सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं एकदम ठीक हूं। हैदराबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पूरे मामले में मैं कानून के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं, मैं कानून की इज्जत करता हूं।”
अल्लू ने आगे कहा था, “दुखद घटना को लेकर मेरी पूरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवार के साथ है। बहुत दुखद है कि परिवार फिल्म देखने आया था और उनके साथ ऐसा हुआ। जो भी हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, मगर ये सब मेरे नियंत्रण से बाहर की बात थी। मैं कई साल से थिएटर में जाता रहा हूं, मगर ऐसा कभी नहीं हुआ। एक बार फिर से शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। जहां तक हो सकेगा मैं परिवार का साथ दूंगा।”
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)