नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को हमला हुआ। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक शख्स ने केजरीवाल पर पानी फेंका है।
घटना के बाद सुरक्षाकर्मी और केजरीवाल के समर्थकों ने शख्स को पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह घटना तब हुई जब केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में समर्थकों के साथ घूम रहे थे।
पुलिस ने आगे कहा है कि शख्स की पहचान अशोक झा के रूप में हुई है और उसे हिरासत में लिया गया साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है। घटना पर बोलते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट कर दावा किया कि अशोक झा भाजपा का एक सदस्य है।
उधर केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि हमले में उन्हें ‘जिंदा जलाने’ की कोशिश की गई।
दरअसल, शनिवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल पद यात्रा निकाल रहे थे। आसपास भारी भीड़ थी। लोग उनसे हाथ मिलाने का लगातार प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने बिल्कुल करीब आकर उनके कपड़ों पर कुछ फेंका। उसे तुरंत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
उस समय केजरीवाल के साथ मौजूद सौरभ भारद्वाज ने बताया, “जब उस आदमी ने अरविंद केजरीवाल पर कुछ फेंका तो मैं उनके साथ मौजूद था। मेरी जैकेट पर भी कुछ गिरा है और जैकेट गीली हुई है।”
अरविंद केजरीवाल को ‘जलाने’ की गई कोशिश-सौरभ भारद्वाज
घटना के बाद सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उस युवक ने स्प्रिट फेंका था और उसका इरादा आग लगाने का था।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्रीनगर इलाके में अरविंद केजरीवाल जी की पदयात्रा थी और हजारों की तादाद में महिलाए बुजुर्ग, बच्चे नौजवान उनसे मिलने के लिए, आशीर्वाद देने के लिए अपने घरों से निकलकर आए थे। इसी समय एक आदमी उन पर हमला करता है। मैं केजरीवाल जी के साथ था। एक आदमी ने उनके ऊपर स्प्रिट फेंकी और उनको जिंदा जलाने की कोशिश की गई।”
ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान @ArvindKejriwal जी पर भाजपा के गुंडों द्वारा किए गए हमले को लेकर AAP वरिष्ठ नेता @Saurabh_MLAgk जी की प्रेसवार्ता l LIVE https://t.co/0Bd8SVqKCl
— AAP (@AamAadmiParty) November 30, 2024
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि केजरीवाल पर हमला पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले विकासपुरी में भी उन पर जानलेवा हमला किया था।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया। कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ। यह हरकत बताती है कि कानून-व्यवस्था के सवाल उठाते ही भाजपा कितनी बौखला गई है। लेकिन भाजपा वालों! ध्यान रखना, उनका नाम अरविंद केजरीवाल है। तुम्हारे गुंडों के हमलों से वह डरने वाले नहीं हैं।”
आप सांसद राघव चड्ढा ने क्या कहा
आप सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कल दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज उठाई और आज ही उन पर कायराना हमला किया गया। यह बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है। अरविंद केजरीवाल के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है। जाको राखे साइयां मार सके न कोय!”
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, “आज दिनदहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिखाई दे रही है।”
आतिशी ने लिखा कि दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी। पिछली बार भाजपा की आठ सीट आई थी, इस बार कोई सीट नहीं मिलेगी।
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)