नई दिल्ली: अमेरिका स्थित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शुक्रवार से भुवनेश्वर में होने जा रहे तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन-2024 को बाधित करने के लिए एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है।
प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के संस्थापक ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि वे भुवनेश्वर के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा खतरा लेकर रहे हैं।
पन्नू ने अपने धमकी वाले वीडियो में क्या कहा है?
पन्नू ने अपने वीडियो में कहा, ‘भुवनेश्वर मंदिर का शहर नहीं है बल्कि आतंक का शहर है जहां सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एनएसजी, एनआईए और आईबी के 200 भारतीय आतंकवादी अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक कर रहे हैं, जिन्होंने शहीद निज्जर की हत्या की योजना बनाई और निर्देशित किया।’
वीडियो में पन्नू ने कहा, ‘डीजीपी के आतंकी सम्मेलन को बाधित किया जाए और रोका जाए, जिन्होंने हिंसक हिंदुत्व विचारधारा के प्रभाव में खालिस्तान समर्थक सिखों, कश्मीरी लड़ाकों, नक्सलियों और माओवादियों की हत्याओं की साजिश रची और योजना बनाई।’
पन्नू ने कहा, ‘नक्सलियों, और माओवादियों, कश्मीर लड़ाकों…मैं आपसे अपने मुद्दों का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के लिए भुवनेश्वर के मंदिरों और होटलों में छिपने का आग्रह करता हूं।’ गौरतलब है कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए ओडिशा की राजधानी में कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी, अजीत डोभाल भी होंगे शामिल
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा, ‘किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए और देश भर से आने वाले वीवीआईपी और प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं। बीएसएफ/सीआरपीएफ/क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है। विभिन्न इलाकों में गश्त और नाकेबंदी तेज कर दी गयी है। पूरे शहर में सीसीटीवी निगरानी और खुफिया टीमों को तैनात किया गया है।’
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीजी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख शामिल होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के प्रमुख भी मौजूद होंगे।