मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के कुल 288 सीटों पर इस बार 21 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। इसमें सबसे ज्यादा भाजपा के उम्मीदवारों को जीत मिली।भाजपा के 10 महिला उम्मीदवारों ने फिर से चुनाव जीता जबकि चार उम्मीदवारों ने पहली बार जीत हासिल की।
इस चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) के दो महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजित पवार गुट) के चार महिला उम्मीदवारों को सफलता मिली है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस की केवल एक ही महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।
भाजपा महिला उम्मीदवारों की लिस्ट
शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों के अनुसार, भाजपा के तरफ से जिन महिलाओं उम्मीदवारों ने फिर से जीत हासिल की है उनमें श्वेता महाले (चिकली), मेघना बोर्डिकर (जिंटूर), देवयानी फरांडे (नासिक सेंट्रल), सीमा हीरे (नासिक पश्चिम) शामिल हैं।
इसके अलावा भाजपा के मंदा म्हात्रे (बेलापुर), मनीषा चौधरी (दहिसर), विद्या ठाकुर (गोरेगांव),माधुरी मिसाल (पार्वती), मोनिका राजले (शेवगांव), और नमिता मुंडाडा (काइज) ने भी जीत हासिल की है।
भाजपा के जिन महिला उम्मीदवारों ने पहली बार जीत हासिल की है उनमें श्रीजया चव्हाण (भोकर), सुलभा गायकवाड़ (कल्याण पूर्व), स्नेहा पंडित (वसई) और अनुराधा चव्हाण (फुलंबरी) शामिल हैं।
शिवसेना और कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
इस चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) के दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जिसमें मंजुला गावित (सकरी) और संजना जाधव (कन्नड़) शामिल है।
वहीं अगर बात करें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी- अजित पवार गुट) की तो इसमें सुलभा खोडके (अमरावती), सरोज अहिरे (देओलाली), सना मलिक (अणुशक्तिनगर) और अदिति तटकरे (श्रीवर्धन) को सफलता मिली।
महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी कांग्रेस की केवल एक महिला उम्मीदवार ज्योति गायकवाड़ (धावरी) को जीत मिली है।
पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव हुआ था जिसमें महायुति को 236 सीटों पर सफलता मिली जबकि महाविकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर जीत मिली। यह लगातार तीसरी बार है जब राज्य में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी और उसने इस चुनाव में 132 सीटों पर जीत हासिल की।
शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें पर सफलता मिली। वहीं अगर बात करे शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की तो इन्हें 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटों पर जीत मिली।