मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तवाड़े पर संगीन आरोप लगाए हैं। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले विनोद तावड़े पैसे बांटने आए थे।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि तवाड़े के होटल कमरे से 9.93 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
लगभग तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद हितेंद्र ठाकुर, उनके बेटे क्षितिज, विनोद तावड़े और बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक द्वारा होटल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया गया था।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने होटल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को अवैध बताकर उसे रोक दिया है। इसके बाद हितेंद्र ठाकुर, उनके बेटे क्षितिज और तावड़े एक कार में लंच करने जाने की बात कह कर वहां से निकल गए हैं।
एनडीटीवी के अनुसार, विनोद तावड़े पर लगे आरोपों पर बोलते हुए महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा है कि इस संबंध में उन्हें शिकायत मिली है और इसे लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विनोद तावड़े के खिलाफ एफआईआर पैसे बांटने के आरोप में नहीं बल्कि अचार संहिता के उल्लंघन के लिए दर्ज की गई है। मामले में नालासोपारा पूर्व के तुलिंग पुलिस थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के जोन II की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले श्रृंगी ने पुष्टि की कि जिस होटल में कथित कैश बांटे गए हैं, उससे जुड़ी घटनाओं के संबंध में तुलिंज पुलिस स्टेशन में दो प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। हालांकि उन्होंने घटना को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है और कहा है कि इसकी जांच की जाएगी।
बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को घेर लिया था
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मुंबई के विवांता होटल में विनोद तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया है।
इस दौरान भाजपा और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा भी हुआ है। होटल में फिलहाल कई पुलिस अधिकारी अभी भी मौजूद हैं। स्थित तनावपूर्ण होने के चलते होटल को सील कर दिया गया है।
नालासोपारा में कल मतदान के संदर्भ में आचार संहिता के सही ढंग से पालन के ऊपर एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आकर हंगामा शुरू कर दिया।
महायुति को मिल रहे अपार समर्थन से हताश विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है।… pic.twitter.com/vtV5VHGVu6
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) November 19, 2024
भाजपा ने विनोद तावड़े पर लगे सभी आरोपों को किया खारिज
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भाजपा नेता और एमएलसी प्रवीण दरेकर ने विनोद तावड़े पर लगे सभी आरोपों का खंडन करते हुए इसे एक “प्रचार का स्टंट” करार दिया है।
दरेकर ने कहा है, “एमवीए पहले ही गेम हार चुकी है। इस चुनाव में उनकी हार तय है, यही वजह है कि वे हमारे खिलाफ ऐसे बेतुके आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर जो कर रहे हैं वह पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा और कुछ नहीं है।”
आरोपों पर विनोद तावड़े ने क्या कहा है
इससे पहले घटना पर बोलते हुए विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया था, “नालासोपारा के विधायकों की एक बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति करनी है तो कैसे किया जाएगा… मैं उन्हें इसके बारे में बताने के लिए वहां गया था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं, क्षितिज ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दें, मैं 40 साल से पार्टी में हूं, पूरी पार्टी मुझे जानती है… फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।”
#WATCH | BJP National General Secretary Vinod Tawde says, “…a meeting of MLAs of Nalasopara was underway. The Model Code of Conduct for the day of voting, how will voting machines be sealed and how to go about if an objection has to be made…I went there to tell them about it.… https://t.co/kOupjvw0wE pic.twitter.com/3JFRdecQp1
— ANI (@ANI) November 19, 2024
राहुल गांधी और प्रियंका चतुर्वेदी ने भी दी है प्रतिक्रिया
उधर, भाजपा नेता विनोद तवाड़े के वायरल वीडियो पर राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, “ मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?”
मामले में शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”एक पैसा फेंक, इलेक्शन कमीशन तमाशा देख, जनता अब देगी तमाचा एक।”
कांग्रेस ने भी विनोद तवाड़े के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले भाजपा के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ