वॉशिंगटन: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किए जाने की खबर है। इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, अनमोल की गिरफ्तारी दो हफ्ते पहले हुई है और अब उसके भारत प्रत्यर्पण की तैयारी की जा रही है। हालांकि मुंबई पुलिस या दिल्ली पुलिस औपचारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं बोला है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट जारी किया गया था। अमेरिकी अधिकारियों ने भी मुंबई पुलिस को बताया था कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में छिपा हुआ है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को तेज कर दिया था। इसको लेकर क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने एक विशेष अदालत में अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए याचिका दायर की थी।
इन मामलों में वांछित था लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई
अनमोल बिश्नोई, एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर गोलीबारी के मामले में वांछित है। इसके अलावा, अनमोल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दो मामले दर्ज किए गए हैं और उसके खिलाफ 18 अन्य आपराधिक मामले भी चल रहे हैं।
अनमोल बिश्नोईल पर एनआईए ने रखा था इनाम
हाल ही में, एनआईए ने अनमोल की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति के लिए 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। एनआईए ने यह भी बताया था कि अनमोल बिश्नोई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल था और उसने आरोपियों को कथित तौर पर हथियार और अन्य सहायता प्रदान की थी।
ये भी पढ़ें: अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई के भाई को भारत लाने की तैयारी शुरू, कौन हैं अनमोल बिश्नोई?
बता दें कि कुछ दिन पहले इंडिन एक्सप्रेस की एक खबर में यह दावा किया गया था कि कुछ महीने पहले अमेरिकी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को अनमोल बिश्नोई के लोकेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वह उनके देश में हैं।
पिछले कुछ सालों से वह लगातार अपनी लोकेशन को बदल रहा था जिससे उसे ट्रेस करने मुश्किल हो जा रहा था। साल 2023 में उसे केन्या में देखा गया था और उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं थी।