अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका की कमान संभालेंगे। इससे पहले वे 2016 से 2020 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे। ट्रंप ने अपनी जीत से यह जरूर दिखा दिया है कि जीरो से हीरो कैसे बना जाता है। उन्होंने दिखा दिया कि कैसे खलनायक वाली छवि से नायक वाली छवि हासिल की जाती है। 6 जनवरी, 2021 की कैपिटल हिल पर दंगे वाली तस्वीरें याद कीजिए…तब ट्रंप चुनाव हार चुके थे। ट्रंप के समर्थन से हुए उन दंगों को लेकर अपनी गलती वे आज भी नहीं मानते हैं। उनके तेवर आज भी देखकर यही लगता है कि वे उस दिन की घटना को सही ही मानते हैं। वैसे इस बात के लिए ट्रंप की तारीफ करनी होगी कि चार साल पहले जो आदमी इतना अलोकप्रिय हो गया था कि राष्ट्रपति चुनाव हार गया, यौन शोषण का दोषी ठहराया गया…इन सबके बावजूद अपने नाराज मतदाताओं को वे लुभा लेने में कामयाब रहे। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ट्रंप का राजनीतिक करियर खत्म हो गया है, लेकिन ये कयास गलत साबित हुए।
डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में ऐतिहासिक जीत का सीक्रेट क्या है?
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
Leave a comment