वाशिंगटनः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार अभियान की प्रवक्ता रहीं कैरोलिन लेविट को अहम जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव नियुक्त किया है। कैरोलिन 27 वर्ष की हैं और इस पद को संभालने वाली सबसे युवा प्रेस सचिव बन गई हैं। इससे पहले सबसे युवा प्रेस सचिव का गौरव रोनाल्ड जिगलर को हासिल था। राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के 1969 के कार्यकाल में जिगलर 29 वर्ष की उम्र में यह पद संभाल चुके हैं।
ट्रंप ने कैरोलिन लेविट की प्रशंसा की
डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, “कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में बतौर नेशनल प्रेस सेक्रेटरी बेहतरीन काम किया। मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि वह व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी के रूप में सेवा करेंगी।” उन्होंने आगे कहा, “कैरोलिन स्मार्ट, मजबूत और बेहद प्रभावी संचारक हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपनी भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और हमारे संदेश को अमेरिकी जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएंगी।”
View this post on Instagram
कैरोलिन लेविट का सफर: एक नई पीढ़ी की नेता
न्यू हैम्पशायर से ताल्लुक रखने वाली कैरोलिन का राजनीतिक सफर कॉलेज के दौरान व्हाइट हाउस में एक समर इंटर्न के रूप में शुरू हुआ। ट्रंप के पहले कार्यकाल (2017-2021) में उन्होंने व्हाइट हाउस प्रेस ऑफिस में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम किया।
2020 में ट्रंप की हार के बाद, लेविट ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलीस स्टेफानिक की कम्युनिकेशंस डायरेक्टर के रूप में सेवा की। स्टेफानिक, जिन्हें अब ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत के लिए नामित किया है, ने कैरोलिन की योगदान की प्रशंसा की है।
2022 में, कैरोलिन ने न्यू हैम्पशायर से कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ा। उन्होंने रिपब्लिकन प्राइमरी जीत ली लेकिन डेमोक्रेट उम्मीदवार क्रिस पापास से हार गईं। हालांकि, इस चुनाव ने उनके सार्वजनिक बोलने और मीडिया प्रबंधन कौशल को और निखारा।
नई भूमिका और चुनौतियां
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव का काम प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाना और पत्रकारों के सवालों का जवाब देना होता है। कैरोलिन के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वह प्रेस से पारदर्शिता बनाए रखते हुए ट्रंप के प्रति अपनी वफादारी निभाएं। डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान इस पद पर चार अलग-अलग व्यक्ति नियुक्त हुए थे। कैरोलिन को ट्रंप की नई रणनीतियों के तहत जनता और मीडिया के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करना होगा। अगले साल जनवरी से कैरोलिन व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगी।
स्टीवन चेउंग बने व्हाइट हाउस संचार निदेशक
कैरोलिन लेविट को प्रेस सचिव के साथ ही ट्रंप ने स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार निदेशक नियुक्त किया है। चेउंग ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान रणनीतिक प्रतिक्रिया और मीडिया प्रबंधन में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
ट्रंप ने कहा कि चेउंग “राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक” के रूप में व्हाइट हाउस लौटेंगे। उन्होंने 2016 में ट्रंप के अभियान में रैपिड रिस्पॉन्स निदेशक के रूप में शुरुआत की और 2017 तक व्हाइट हाउस में कार्यरत रहे।
चेउंग ने ट्रंप के 2024 चुनावी अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अपने तीखे बयानों और आक्रामक मीडिया रणनीति के लिए चर्चित रहे हैं। उन्होंने विरोधियों को कठोर शब्दों में जवाब देकर ट्रंप के संदेश को मजबूत किया।
संचार निदेशक बनने से पहले, चेउंग अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (UFC) के संचार निदेशक रहे और रिपब्लिकन पार्टी के कई अभियानों में योगदान दिया। 2018 में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद, उन्होंने खुद की कंपनी शुरू की और 2024 के ट्रंप अभियान में लौट आए। चेउंग का अनुभव और आक्रामक शैली ट्रंप प्रशासन के आगामी कार्यकाल में संचार रणनीति को नई दिशा देंगे।