अंकारा: तुर्कि की राजधानी अंकारा में बुधवार को हुए आंतकी हमले में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब 14 लोग घायल हुए हैं। यह हमला अंकारा में स्थित डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी ‘तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (टीएआई) के मुख्यालय पर हुआ है।
तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा है कि हमले में शामिल दो आंतकियों को मार गिराया गया है और घायल लोगों में तीन की हालत काफी नाजुक है। स्थानीय मीडिया हैबर्टर्क टीवी के अनुसार, हमला करने वालो में एक महिला भी शामिल है जिनकी पहचान में पुलिस लग गई है।
YENİ BİLGİ-1
Türk Havacılık ve Uzay Sanayii AŞ. (TUSAŞ) Ankara Kahramankazan tesislerine yönelik terör saldırısında 2 terörist etkisiz hale getirilmiştir.
Saldırıda maalesef 3 şehidimiz, 14 yaralımız var.
Şehitlerimize Allah’tan rahmet; yaralılarımıza acil şifalar diliyorum.…
— Ali Yerlikaya (@AliYerlikaya) October 23, 2024
हमले को लेकर राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का बयान भी सामने आया है जो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस समय रूस में हैं। एर्दोगन ने हमले की निंद की है और इसे “जघन्य आतंकवादी हमला” बताया है।
Türk savunma sanayisinin lokomotif kuruluşlarından olan TUSAŞ’a yönelik düzenlenen terör eylemi; ülkemizin bekasını, milletimizin huzurunu ve “Tam Bağımsız Türkiye” idealimizin timsali olan savunma atılımlarımızı hedef alan alçakça bir saldırıdır.
Terör eyleminin ilk anından…
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) October 23, 2024
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि घटनास्थल से विस्फोट और गोलियों के चलने की आवाज सुनाई दी है। सोशल मीडिया पर हमलावरों की फुटेज भी वायरल हो रहे हैं जिसे लेकर यूजर अलग-अलग दावे कर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस आत्मघाती हमले में कुछ लोगों को बंधक भी बनाने का भी दावा किया गया है।
यह हमला कहारामंकाजान में हुआ है जो अंकारा से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में एक छोटा शहर है। हमला शाम के करीब चार बजे हुआ है।
इस्तांबुल में रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग के मेले के दौरान हुआ हमला
अखबार सबा ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिसमें कथित तौर पर हमलावर को देखा जा सकता जो अपनी पीठ पर एक बैग लिए हुए हैं जिसमें संभिावत राइफल होने की बात सामने आई है। हमले को लेकर अभी तक किसी भी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन न्याय मंत्री ने कहा है कि इसकी जांच शुरू हो गई है।
राजधानी अंकारा में यह हमला तब हुआ है जब तुर्की के शहर इस्तांबुल में इस समय रक्षा और एयरोस्पेस उद्योगों के लिए एक प्रमुख व्यापार मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में यूक्रेन के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया है।
हमले को लेकर व्लादिमीर पुतिन, नाटो के प्रमुख मार्क रुटे और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से एर्दोगन को संवेदना दी है। घटना को लेकर तुर्की के अधिकारियों और विपक्षी नेताओं ने भी निंदा की है।
2024 और 2023 में भी तुर्की में हो चुके हैं ऐसे हमले
तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की वेबसाइट के मुताबिक, टीएआई (TAI-TUSAS) देश की सबसे बड़ी और प्रमुख हथियार बनाने और 15,500 कर्मचारियों की सरकारी कंपनी है। यह तुर्की के रक्षा उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो देश के निर्यात राजस्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। टीएआई देश के स्वदेशी लड़ाकू विमान KAAN का उत्पादन करती है।
इससे पहले तुर्की में जनवरी में एक आंतकी हमला हुआ था जिसमें दो हमलावरों ने इस्तांबुल के एक चर्च के अंदर गोलीबारी की थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के जिहादियों ने ली थी।
पिछले साल अक्टूबर में अंकारा में एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था। यह विस्पोट आंतरिक मंत्रालय के पास हुआ था। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया था जबकि एक ने आत्महत्या कर ली थी। इस हमले की जिम्मेदारी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने ली थी।