तेल अवीव। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ताजा ड्रोन अटैक के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में हमले तेज कर दिए हैं। शनिवार को इजराइल ने गाजा पट्टी के उत्तरी शहर बेत लाहिया में अब तक का सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक किया जिसमें कम से कम 73 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी एन्कल्वे के सरकारी मीडिया कार्यालय ने दी।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- हिजबुल्लाह ने बड़ी गलती कर दी
गौरतलब है कि हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद शनिवार को लेबनान से आए ड्रोन द्वारा इजराइल के उत्तरी तटीय शहर कैसरिया में स्थित नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया गया, जहां उस वक्त वे और उनकी पत्नी सारा मौजूद नहीं थे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस ड्रोन अटैक के बाद इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्लाह ने भारी गलती कर दी है। मेरी हत्या की ये कोशिश मुझे हिजबुल्लाह को खत्म करने से नहीं रोक सकती।
नेतन्याहू ने साफ किया कि इजराइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) की रणनीति को दोहराते हुए कहा, “हम आतंकवादियों और उनके समर्थकों का सफाया करते रहेंगे।” नेतन्याहू के इस बयान के बाद इजराइल की सेना ने उत्तरी गाजा और लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।
गाजा पर इजराइली एयर स्ट्राइक: भारी तबाही, सैकड़ों हताहत
इजराइल के भीषण एयर स्ट्राइक के बाद गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने इसे नरसंहार और जातीय सफाई का उदाहरण बताया। हमले में एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाया गया, जिसके मलबे में कई लोग दब गए। डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों ने बताया कि इजराइली बमबारी के कारण चिकित्सा आपूर्ति और कर्मियों की भारी कमी है, जिससे कई घायलों को बचाया नहीं जा सका।
आईडीएफ ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने हताहतों के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया। इजराइली सेना ने कहा कि हमास नियंत्रित मीडिया ने हताहतों की संख्या को बढ़ाया है और इस हमले के तथ्यों की जांच की जा रही है। यह हमला उस समय हुआ जब जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजराइली घेराबंदी का 15वां दिन था।
लेबनान की जल परियोजना नष्ट: 2000 परिवारों की जल आपूर्ति ठप
इजराइली हमलों का असर सिर्फ गाजा तक सीमित नहीं रहा। शनिवार को दक्षिण-पूर्वी लेबनान के शहर शेबा में इजराइली वायु सेना ने एक प्रमुख जल परियोजना को नष्ट कर दिया। इस परियोजना से 2000 से अधिक परिवारों को पीने का पानी मिलता था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हमले से परियोजना के मुख्य निकास को नुकसान पहुंचा, जिससे पानी की आपूर्ति बंद हो गई।
लेबनान के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और संयुक्त राष्ट्र बलों से अपील की है कि वे इस परियोजना की मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाएं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में जल आपूर्ति बहाल की जा सके। इजरायल ने इस हमले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन आईडीएफ ने दावा किया कि इस तरह के हमले हिजबुल्लाह की क्षमताओं को सीमित करने के लिए किए जा रहे हैं।
हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ इजराइल का निर्णायक युद्ध
इजराइल और लेबनान के बीच जारी संघर्ष में हिजबुल्लाह एक प्रमुख खिलाड़ी है। इजराइली सेना ने 23 सितंबर से लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इस संघर्ष का मुख्य उद्देश्य हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करना है। इजराइली सेना ने बेरूत के दहिह उपनगर में हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार पर हमले किए हैं, जिससे क्षेत्र में निवासियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
इजराइली हमलों में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों के मारे जाने की भी खबर है, जिससे हिजबुल्लाह की क्षमताओं पर बड़ा असर पड़ा है। इस बीच, हिजबुल्लाह ने ‘इजराइली दुश्मन के साथ टकराव के एक नए चरण’ की घोषणा की है, जिससे इस क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।
आईएएनएस इनपुट के साथ